कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)पाली :- जैसे-जैसे नवरात्रि के दिन पास आ रहे हैं वैसे-वैसे शहर के गली मोहल्लों में डांडिया स्टिंक की खनक सुनाई देने लगी है। दरअसल यह आवाज गरबा प्रेक्टिस की है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में गरबा प्रेक्टिस अब तेजी से बढ़ रही है। डांस क्लासेज से लेकर क्लब्स तक सभी में डांडिया और गरबा की प्रेक्टिस होना शुरू हो चुकी है। सिर्फ इतना ही नहीं महिलाओं और युवतियों की गरबा को लेकर नजर आ रही विशेष दीवानगी के चलते अब कोरबा जिले के पाली नगर में डडसेना भवन में दिनांक 4 अक्टूबर से गरबा के स्पेशल वर्कशाप ( प्रशिक्षण) ) सेशन शुरू हो गया हैं। साथ ही नवरात्रि में 18, 19, 20 अक्टूबर को गरबा नाईट का आयोजन किया जाएगा जिसमें बाहर से आये कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे
पाली ब्लॉक के पाली के डड़सेना भवन में युवक व युवतियां दिन में घंटों-घंटो तक गरबा की प्रेक्टिस कर रहें हैं । इसके साथ ही शरीर काे संतुतिल और बीमारी रहित रखने के लिए विशेष डाइट प्लान भी फोलो कर रही है। चूंकि शहर में नवरात्रि के समय पर गरबा की कई प्रतियोगिताएं आयाेजित होती है इस लिए स्वयं को ऐसी प्रतियोगिताओं में अव्वल लाने के लिए भी पाली नगर में जमकर प्रेक्टिस की जा रही है। गुजराती थीम पर होगा धमाल डांस। 18 अक्टूबर को पहले दिन बृजकिशोर एंड ग्रुप जबलपुर साथ ही श्री राम कृपा म्यूजिकल ग्रुप बिलासपुर के शानदार गरबा थीम पर थिरकेंगे युवा, दूसरे दिवस 19 अक्टूबर को श्रीराम कृपा ग्रुप झांकी बिलासपुर व श्री राम कृपा म्यूजिकल ग्रुप बिलासपुर अपनी प्रस्तुति देंगे अंतिम व तीसरे दिन यानी 20 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के रायपुर के प्रसिद्ध डीजे चंदन &ग्रुप व कोरबा जिले का प्रसिद्ध आलोक डी.जे. कटघोरा द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। गरबा डांडिया का प्रशिक्षण राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कोरियोग्राफर द्वारा दिया जा रहा है।
कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर सेंट्रल छत्तीसगढ़ ने बताया हैं कि इस बार महिलाओं और युवतियों को डांस से लेकर परिधान और डांडिया तक सभी बिलकुल गुजराती स्टाइल में चाहिए। इसी हिसाब से उन्हें अब डांस प्रेक्टिस करवाई जा रही है। परिधान थोड़े भारी होते हैं तो डांस स्टेप को साधारण और थोड़ा यूनिक रखा गया है।