कोरबा/कटघोरा 21 सितंबर 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव लेकर बीजेपी ने पूरा जोर लगा दिया है। बीजेपी ने वोटरों को साधने के लिए छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा की शुरूआत की है। जिसमें बीजेपी के दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं। 16 सितंबर को जशपुर से निकली बीजेपी की परिवर्तन यात्रा आज 21 सितंबर को कोरबा जिले के अंतिम छोर पसान, लैंगा, बिंझरा से होकर कटघोरा पहुंची। इस परिवर्तन यात्रा में केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश,उत्तर प्रदेश के डिप्टी सी एम बृजेश पाठक,धरम लाल कौशिक,पुन्नू लाल मोहले, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर सहित कोरबा जिले के पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान कटघोरा के मैला मैदान में आयोजित आम सभा में बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की। भाजपा की परिवर्तन यात्रा कटघोरा पहुंची जहां भाजपा नेताओं ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बीते 5 साल में प्रदेश का विकास नहीं हुआ है। गांव -गांव शराब पहुंच गई, जुआ सट्टे का जाल फैल गया, प्रदेश की कांग्रेस सरकार घोटालों की सरकार हो गई है। छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ कांग्रेस की सरकार ने विश्वासघात किया है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंके। प्रदेश में 15 हजार करोड़ का चावल घोटाला, 200 करोड़ का शराब घोटाला, तेंदुपत्ता में 300 करोड़ का घोटाला, लोक सेवा आयोग घोटाला, तबादला उद्योग, यह घोटालों की सरकार हो गई है, जो घोटाला करेगा, अपराध करेगा, हम उसकी जांच कराएंगे, कार्रवाई करेंगे।
बृजेश पाठक ने कहा कि छत्तीसगढ़ को मनरेगा में पहले 11 हजार करोड़ रुपये मिले थे, नौ वर्ष में मोदी सरकार ने 25 हजार करोड़ रुपये मनरेगा के लिये दिये है। जिसमें 18 हजार करोड़ मौजूदा प्रदेश कांग्रेस सरकार के समय दिये गये हैं। पाठक ने कहा कि छत्तीसगढ़ की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में 10 लाख गरीब परिवारों का हक छिनने का काम किया है, कांग्रेस की ऐसी सोच पर तरस आता है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने लोगों का आवास छीनकर पाप किया है। इस बार छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए तैयार हैं।
आम सभा में भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, कोरबा विधानसभा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन, पूर्व खाद्य आयोग अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष चिंटू राजपाल, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन गर्ग, जिला महामंत्री संतोष देवांगन, प्रेमचंद पटेल, भाजयुमो कोषाध्यक्ष विकास झा, मनोज मिश्रा, संजय शर्मा, कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष धन्नू प्रसाद दुबे, पूर्व मण्डल अध्यक्ष संजय शर्मा, मनोज टंडन, उमाकांत डिक्सेना, संमजीत सिंह तथा बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल रहे।