कोरबा/कटघोरा 15 सितंबर 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : दी इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायन्स क्लब्स से सम्बंधित संश्था लायन्स क्लब कटघोरा छुरी के द्वारा सेवा गतिविधियों की अगली कड़ी में 12 सितम्बर को कटघोरा नगर के सांस्कृतिक भवन में बी पी जांच एवं निःशुल्क नेत्र जांच परीक्षण का आयोजन किया गया इस आयोजन में कटघोरा के साँथ साँथ पोड़ी व पाली ब्लाक के भी सैकड़ो मरीज लाभान्वित हुए क्लब के अध्यक्ष अजय धनोंदिया ने बताया कि काफी समय से नागरिको सहित ग्रामीण छेत्रो में नेत्रों की जांच की समस्या बनी हुई थी जिसको देखते हुए क्लब के द्वारा आज निःशुल्क शिविर लगाया गया है। निश्चित ही इस आयोजन से नगर के साँथ ही आस पास के ग्रामीणों परिवारों को भी इसका लाभ प्राप्त हुआ क्योंकि पिछले काफी समय से शहर में इसका आयोजन नही किया गया था जिसको देखते हुए क्लब के द्वारा यह शिविर का आयोजन किया गया।
अक्सर देखा गया है कि नेत्र रोग से पीड़ित मरीज इलाज के अभाव में सही दिशा निर्देश नही मिलने की वजह से इधर उधर भटकते रहते हैं इसी समस्या से आम नागरिकों को निजात दिलाने के लिए कोरबा विनायक हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा अत्याधुनिक मशीनरी से मरीजो के नेत्रों की जांच किया गया यह जांच पूरी तरह निःशुल्क किया गया जिसमें आंखों की जांच ,पर्दे की जांच,चश्मे की जांच,मोतियाबिंद व काला मोतिया मरीजो का निःशुल्क आपरेशन किया जाएगा इस शिविर में कुल 125 लोगो के नेत्रों की जांच की गई जिसमें से 20 मरीजो के नेत्रों में मोतियाबिंद पाया गया मोतियाबिंद पाए गए मरीजो को जरूरी दस्तावेज के सांथ कोरबा हॉस्पिटल में बुलाया गया गया जहां उनका निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा व ऑपरेशन पश्चात निःशुल्क चश्मे व दवाइयां भी प्रदान की जाएगी।
नगर के प्रतिष्ठित नागरिक नूर मोहम्मद ने बताया कि निश्चित ही लायन्स क्लब के द्वारा किया गया यह कार्य काफी सराहनीय है लगाए गए इस शिविर से सभी नगरवासियों को लाभ मिल रहा है व मेरा सौभाग्य है कि इस शिविर के माध्यम से मुझे भी अपने नेत्रों का निःशुल्क जाँच कराने का अवसर प्राप्त हुआ साँथ ही क्लब के सदस्यों से आग्रह है कि इस प्रकार के केम्प गांव गांव में भी लगाए जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके। इस शिविर में डॉ अनूप शुक्ला,उमेश द्विवेदी व वेद प्रकाश द्विवेदी ने अपनी सहभागिता देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया।
ततपश्चात क्लब के सदस्यों के द्वारा शिविर में आये सभी डॉक्टरों को स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया इस आयोजन में क्लब अध्यक्ष अजय धनोंदिया,सचिव आशीष अग्रवाल,कोषाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल,उपाध्यक्ष राकेश गोयल,राकेश पांडेय,अजय श्रीवास्तव,घनश्याम शर्मा,दीपक गर्ग,मुकेश गुप्ता,भारत भूषण,इखलाक शेख,सुधीर पांडेय,मुकेश मोटवानी,निखिल मित्तल,रूपेश सोनी सहित सभी सदस्य व नगरवासी उपस्थित रहे।