क्या इस बार देवेंद्र पाण्डेय कटघोरा सीट से आजमाएंगे किस्मत, लगातार बढ़ती सक्रियता ने टिकट के दावेदारों में किया शामिल, किसान नेता के रूप में है क्षेत्र में बड़ी पहचान

कटघोरा – भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की सक्रियता इन दिनों कोरबा से ज्यादा कटघोरा में नजर रही है। वजह है तीन माह में होने वाला विधानसभा चुनाव ! कोरबा विधानसभा की सीट पर प्रत्याशी डिक्लेयर होने के बाद हर सामान्य और ओबीसी भाजपा नेता कटघोरा में सक्रिय हो अपनी दावेदारी मजबूत करने में जुटा हुआ है। यहां वैसे तो मनोज शर्मा, पवन गर्ग, विकास झा, ज्योतिनंद दुबे, विकास महतो समेत दर्जन भर से अधिक नेताओ ने टिकट की दावेदारी की है लेकिन इन सबके बीच जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पाण्डेय लगातार लोगो से जनसंपर्क भाजपा के प्रति माहौल जुटाने में लगे हुए है। अब तक देवेंद्र पांडेय ने खुलकर किसी भी मंच से अपनी दावेदारी पेश नहीं की है लेकिन किसानों के बीच अच्छी पैठ रखने वाले पाण्डेय लोगो को भाजपा कार्यकाल में किसान हितैषी लिए गए फैसलों को याद दिलाते लोगो को भाजपा के प्रति आकर्षित कर रहे है। देवेंद्र पांडेय की बातों को स्थानीय ग्रामीण भी काफी सराह रहे है। वे किसानों के पुराने कर्जे माफ करने, किसानों को जीरो ल्रतिष्ट ब्याज में लोन दिलाने, धान मंडी में कमीशन खोरी को रोकने को अपनी उपलब्धि बताते भाजपा शासन काल में सहकारिता से किसानों के जीवन में बदलाव की बात कहते फिर रहे है। कटघोरा विधानसभा में अधिकांश इलाका ग्रामीण और किसानों से भरा हुआ है। यहां देवेंद्र पांडेय के समर्थक भी काफी है। और सबसे खास बात की कोरबा जिले में केवल कटघोरा सीट में ही अब सामान्य नेताओ को किस्मत की जोर आजमाइश का मौका मिल सकेगा ऐसे में कहीं किसानों के रास्ते देवेंद्र अपनी विधानसभा की ज़मीन तो नहीं तलाश रहे है ये सवाल अब जन्म लेने लगा है।