कोरबा/पाली तानाखार 7 सितंबर 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही पक्ष व विपक्ष पार्टी ने अपना जोर आजमाना शुरू कर दिया है। आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। ताज़ा मामला कोरबा जिले के पाली तानाखार विधानसभा के विधायक मोहितराम केरकेट्टा द्वारा विधानसभा क्षेत्र की कुछ महिलाओं को पैसे देने का वीडियो सोशल मीडिया में पिछले एक दो दिनों से जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे महिलाओ के साथ लैंगा के युवा नेता दिगंबर सिंह भी पैसों के लेनदेन को लेकर विधायक पर आरोप लगाते नज़र आ रहे हैं। दरअसल विधायक का एक वीडियो वायरल करके काम के ऐवज में पैसों के लेनदेन होना बताकर बदनाम किया जा रहा था। जबकि उस वीडियो में ऐसे किसी भी बात की पुष्टि नहीं हो रही है। इधर वीडियो वायरल करने वाले लैंगा के दिगम्बर सिंह ने अब अपना पक्ष रखते हुए वायरल वीडियो का खंडन किया है।
देखिए वीडियो…
जब इस मामले की पड़ताल की गई तो तो सच सामने आया। जिसमे ग्रक़म लैंगा के ग्रामीण युवक दिगंबर सिंह ने वायरल वीडियो का खुले तौर पर खंडन किया है और सच बताते हुए कहा कि रक्षा बंधन पर विधायक मोहितराम केरकेट्टा लैंगा ग्राम पहुंचे थे जहां उन्होंने रक्षा बंधन में उपहार स्वरूप कुछ पैसे उपस्थित महिलाओं को दिया तथा कुछ महिलाओं ने बीमारी के नाम पर विधायक श्री केरकेट्टा से सहयोग की अपील की थी जिस पर विधायक श्री केरकेट्टा ने कुछ नगद राशि उन महिलाओं को प्रदान की। इसी दौरान भीड़ में विपक्षी पार्टी के युवा मौजूद थे और उन्होंने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। विधायक हर साल राखी में क्षेत्र की आदिवासी महिलाओं से राखी बंधवाने आने हैं, इस बार नहीं आने पर वे महिलाओं से बात कर रहे थे। जिस तरह से वीडियो को दुष्प्रचार का जरिया बनाकर वायरल किया जा रहा है। ऐसा कुछ नहीं है। इसी तरह स्थानीय महिलाओ ने बताया की विधायक इतने मिलनसार हैं की लोगों को देखकर उनसे मिलने खुद आ जाते है, लोगों की समस्या सुन कर तत्काल मदद भी करते हैं। लेकिन कभी भी विधायक इसकी वाहवाही नही लुटते, उनके इसी मिलनसार व्यक्तित्व की वजह से वे आज ग्रामीणों के चहेते बन गए है।
ग्राम लैंगा के दिगंबर सिंह ने बताया कि वे स्वयं कुछ लोगों के बहकावे में आ गए थे और उनसे भी वीडियो वायरल हो गया। दिगंबर सिंह ने वायरल वीडियो का खंडन करते हुए कहा कि विधायक मोहितराम केरकेट्टा के साथ वे पिछले 7 वर्षों से जुड़ाव हुए है और उनके साथ मिलकर विधानसभा क्षेत्र में लगातार कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं। विधायक श्री केरकेट्टा हमेशा से विधानसभा क्षेत्र की जनता के सुख दुख में शामिल होकर भागीदार बनते रहे हैं। उनके द्वारा इन पांच वर्षों में पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में विकास की एक नई गाथा लिखी गई है। छत्तीसगढ़ की भपेश सरकार की योजनाओं का ग्रामीणों को भरपूर लाभ मिला है।
निश्चित तौर पर विधायक के खिलाफ वायरल वीडियो की सच्चाई आने के बाद विपक्षी पार्टी के हौसले पस्त होने की संभावना जताई जा रही है। पाली तानाखार विधानसभा यूं तो कांग्रेस पार्टी का अभेद गढ़ माना गया है और विधायक मोहितराम केरकेट्टा को कांग्रेस प्रत्याशी बनाये जाने पर पुनः यहां की जनता का साथ अवश्य मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। गौरतलब है कि बहुत जल्द कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने जा रही है। इसमें पाली तानाखार से विधायक मोहित केरकेट्टा का टिकट पूरी तरह से फाइनल है। टिकट की घोषणा से पहले विरोधी खेमा जानबूझकर इस तरह की अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं।