कोरबा : लायन्स क्लब कटघोरा छुरी ने गरीब गांव में जाकर बाटी राखी व मिठाइयां


कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): दी इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायन्स क्लब से सम्बंधित संश्था लायन्स क्लब कटघोरा छुरी के द्वारा शुरू से ही नगर के साँथ आस पास के ग्रामीण छेत्रो में अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया जाता रहा है इसी कड़ी में आज रक्षाबंधन के पावन पर्व के पूर्व क्लब के द्वारा पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के ग्राम पचभैया पारा में पहुंचकर ग्रामीणों के बीच खुशियां साझा की इस बीच शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षकों की उपस्थिति में वहां अध्ययनरत सभी बच्चो को राखी,बिस्किट,चिप्स,कुरकुरे,मिक्चर,चाकलेट व मिठाई का वितरण किया गया जिसे पाकर बच्चे काफी खुश हुए इसके सांथ ही आंगनबाड़ी केंद्र जुनापारा व महतोपारा में भी वहां कार्यरत सभी महिला कर्मियों को मिठाइयां,बिस्किट,फल,राखी सहित खाद्य सामग्री का वितरण किया गया क्लब के कोषाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि क्लब के द्वारा शुरू से ही हर त्योहारों में ग्रामीण छेत्रो के गरीब परिवार के साँथ उनके गांव में शामिल होकर त्यौहार को मनाया जाता है ताकि उन्हें भी त्योहार की कमी महसूस ना हो इन गांवों से इतना लगाव हो गया हैं कि त्योहार के आने पर गांव वाले भी हमारा इंतजार करते हैं साँथ ही क्लब के द्वारा गांव में भी किसी प्रकार का कोई आयोजन होता है तो क्लब के द्वारा उस आयोजन में पूरा सहयोग किया जाता है
गांव के पंच रामकुमार ने बताया कि निश्चित ही क्लब के द्वारा शुरू से ही हर त्योहारो में हमारे गांव में आकर सभी बच्चों व महिलाओं को जरूरत की सामग्री भेंट करते है व हम सभी के साँथ बैठकर हर खुशी को साझा करते है निश्चित ही यह बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है साँथ ही समय समय पर गांव में होने वाले आयोजनो में भी पूरा सहयोग प्राप्त होता है मै पूरे गांव की ओर से क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को धन्यवाद देता हूं
इस आयोजन का सौजन्य नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई ला विकास अग्रवाल, विजय गर्ग व विधायक प्रतिनिधि कटघोरा राज जायसवाल के द्वारा प्राप्त हुआ इस अवसर पर गांव के पंच रामकुमार,जोन चेयरमैन घनश्याम शर्मा,क्लब के अध्यक्ष अजय धनोंदिया,कोषाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल,उपाध्यक्ष द्वितीय राकेश पांडेय ,मुकेश गुप्ता,अरुण जोशी,नितिन मित्तल,राकेश शर्मा,लव गर्ग,निखिल मित्तल,सहित कार्यकर्ता गन उपस्थित रहे।