कोरबा : पाली तानाखार विधानसभा से PSO रहे युवा नेता कौशल नेटी ने कांग्रेस से दावेदारी कर ठोकी चुनावी ताल, ब्लॉक अध्यक्ष के पास सौपा प्रत्याशी मांग पत्र.

कोरबा/पाली तानाखार 22 अगस्त 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : पाली तानाखार विधानसभा शुरू से कांग्रेस पार्टी का अभेद गढ़ रहा है। यहां से कांग्रेस प्रत्याशियों ने हमेशा से ऐतिहासिक जीत दर्ज करते चली आई है। इस बार पाली तानाखार विधानसभा से बहुत से कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस से अपनी दावेदारी कर रहे हैं। इसी फेहरिस्त में कटघोरा विधानसभा के विधायक के PSO रहे और पाली ब्लॉक के पोलमी गाव के निवासी कौशल नेटी ने पाली तानाखार से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर अपनी दावेदारी करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत लाल के पास अपना आवेदन सौपा है।

बतादें की कौशल नेटी युवा नेता होने के साथ साथ गोंड समाज से भी तालुकात रखते हैं। इस बार पाली तानाखार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी में चुनावी सरगर्मी देखने को मिल रही है। वजह है कि पाली तानाखार विधानसभा के विधायक मोहितराम केरकेट्टा के गृहग्राम पोलमी के ही युवा नेता कौशल सिंह नेटि द्वारा कांग्रेस से दावेदारी कर रहे है। बतादें की युवा होने के साथ साथ कौशल नेटि के पारिवारिक छवि भी राजनीतिक क्षेत्र से जुड़ाव होने के साथ साथ सामाजिक पकड़ भी काफी मजबूत है। कौशल नेटी पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में निरंतर जनसम्पर्क करने में जुटे हुए हैं। सबसे बड़ी बात की युवा वर्ग इनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर इनका साथ दे रहे हैं।