कोरबा/कटघोरा 17 अगस्त 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : राज्य शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्ग में घुमन्तु पशुओं को सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। पशु चिकित्सा विभाग, नगरीय निकायों तथा पंचायतों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के तहत नगर पालिका कटघोरा के द्वारा नगर में आवारा पशुओं को हटाए जाने के तारतम्य में बुधवार 16 अगस्त को शहर के प्रमुख स्थानों में जाकर रेडियम पट्टी पहनाकर तथा काऊ केचर वाहन में गायों को पकड़कर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में कटघोरा नगर पालिका के सी.एम.ओ ज्ञानपुंज कुलमित्र के निर्देशानुसार रमाचन्द जायसवाल, फराज खान, सलीम खान और उनकी टीम ईश्वर सिंह, चित्रपाल सिंह, छतराम के द्वारा कार्यवाही किया गया है ।
कटघोरा नगर पालिका के सीएमओ ज्ञानपुंज कुलमूत्र ने बताया कि नगर पालिका द्वारा पशुपालकों एवं स्वयं सेवी संगठनों से अपील की गई है, कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में नगर पालिका का सहयोग करें। अपने पशुओं को सड़कों पर ना छोड़े, रेडियम बेल्ट लगाने में सहयोग करें एवे आमजनों से पशुओं को लगाए गए रेडियम बेल्ट एवं स्टीकर को न छेड़ने की अपील भी की गई है।
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. एस.पी. सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार घुमन्तु पशुओं की सुरक्षा हेतु 14 अलग-अलग दल गठित कर पशुओं को सड़कों से हटाकर गौठानों, गौशालाओं तथा अस्थाई शेल्टर में उन्हें ठहराने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही इन्हें रेडियम रिफ्लेक्टिव बेल्ट लगाकर टैग किया जा रहा है जिससे सड़कों पर इनके बैठने या आने से रात में वाहन चालकों को दूर से पशुओं के होने का आभास हो सके तथा दुर्घटनाओं से बचा जा सके।