कोरबा/कटघोरा 24 जुलाई 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : दी इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायन्स क्लब से सम्बंधित संश्था लायन्स क्लब कटघोरा छुरी के द्वारा बरसात के अवसर पर मवेशियों के रोड में बैठने की वजह से आये दिन हो रहे दुर्घटना को देखते हुए क्लब के द्वारा रेडियम युक्त पट्टी बांधने की मुहिम चलाई गई है यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता रहा है निश्चित रूप से ऐसा करने से कुछ हद तक दुर्घटनाओं में अंकुश लगता है जिसके तहत इस वर्ष प्रथम चरण में आज शनिवार 22 जुलाई को कटघोरा नगर पालिका छेत्र के हनुमान गढ़ी से लेकर पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम तानाखार तक रोड में बैठे करीब 100 से ज्यादा मवेशियों के गले मे रेडियम युक्त पट्टी बांधा गया जिससे रेडियम पट्टी रात के समय आने जाने वाले वाहनों के लाइट से चमकने से रोड में बैठे मवेशी आसानी से नजर आ जाते हैं जिससे दुर्घटना होने की सम्भावना कुछ हद तक कम हो जाती है।
इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने बताया कि अक्सर बरसात के समय रोड के अगल बगल की जमीन गीली हो जाती है जिससे मवेशी रोड पर आकर जगह जगह बैठ जाते हैं जिसकी वजह से रात के समय आने जाने वाले वाहनों को अक्सर धोखा हो जाता है परिणाम स्वरूप बड़ी दुर्घटना हो जाती है इन्ही सब कारणों को देखते हुए आज प्रथम चरण में क्लब की ओर से मवेशियों के गले मे रेडियम उक्त पट्टी बांधने की मुहिम चलाई गई है यह कार्यक्रम आगे भी लगातार जारी रहेगा।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष अजय धनोंदिया, कोषाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल,उपाध्यक्ष राकेश गोयल,उपाध्यक्ष राकेश पांडेय ,अजय श्रीवास्तव,संरक्षक मनोज अग्रवाल, दीपक गर्ग,राजुदास दीवान,शुभम मित्तल सहित नगर के नागरिकों का भहु सहयोग सराहनीय रहा।