कोरबा : युवा कांग्रेस की पहल से वनांचल गांव पटरियांडांड में लगा ट्रांसफार्मर, अब नही रहना होगा ग्रामीणों को अंधेरे में.

कोरबा/पोंडी उपरोडा 14 जुलाई 2023 (सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिले के ग्रामीण अंचलों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त न होने की वजह से पोंडी उपरोडा ब्लॉक के वनांचल गाँव पतुरिया डांड व आसपास के गाँव बिजली समस्या परेशान थे। इस समस्या पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव लक्ष्मीकांत कवर व पाली तानाखार विधानसभा अध्यक्ष अंकित पाल ने संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया था।

बिजली विभाग द्वारा इस समस्या पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पतुरिया डांड में नए ट्रांसफार्मर लगा दिया है। अब निश्चित ही पतुरिया डांड व उससे प्रभावित आसपास के गाँव को अब बिजली समस्या से निजात मिलेगी। पतुरिया डांड व आसपास के ग्रामीणों ने युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। बतादें की वनांचल क्षेत्र में बरसात के समय बिजली की आंख मिचौली से काफी ग्रसित थे और बारिश में जहरीले सांप, जीव जंतु और सबसे अधिक हांथीयों से ग्रामीण ज्यादा भयभीत रहते हैं। बिजली की समस्या का हल हो जाने से अब ग्रामीणों को काफी राहत होगी।