कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) अजय राय : प्रवेश उत्सव उन्नयन विद्यालय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अंग्रेजी हिन्दी विद्यालय गोपालपुर में संकुल स्तरीय धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के शुरुआत दीप प्रज्जवलन कर माँ सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर की गई।
विद्यालय के नवप्रवेशी छात्र / छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक तिलक लगाकर-माला पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर अतिथियों द्वारा स्वागत के साथ वितरण किया गया। कक्षा 9वीं के छात्राओं को निःशुल्क सरस्वती योजना के तहत सायकल का वितरण किया गया। संकुल स्तरीय कार्यक्रम में संकुल गोपालपुर के सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के नव प्रवेशी छात्र/छात्राओं एवं उनके प्रभारी शिक्षक व प्रधान पाठकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कटघोरा आई. पी. कश्यप द्वारा छात्र/छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सीमा भारद्वाज द्वारा उन्नयन शाला के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय-प्रतिवेदन प्रस्तुत कर स्वागत उद्बोधन दिया गया। इस दौरान इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड गोपालपुर के अधिकारी आकाश केसरवानी आपरेशन मैनेजर अभिनव भारती उपस्थित रहे, जिनके द्वारा
स्वच्छता पखवाड़ा,हमारा संकल्प, स्वच्छ भारत के अन्तर्गत नव-प्रवेशी छात्र/ छात्राओं के मध्य चित्रकला-प्रतियोगिता एवँ क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
आईओसीएल गोपालपुर से आये अधिकारियों द्वारा बच्चों को शुभकामनाएँ दी गई साथ बच्चों को मिस्थान्न वितरण किया गया।