कोरबा/बांकीमोंगरा 7 जुलाई 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) आयुष सिहं : बांकी मोंगरा स्थित सोमवारी बाजार मुख्य मार्ग में ध्रुव भूतेश्वर नाथ शिव मंदिर है जिसके ठीक सामने महज 50-100 मीटर की दूरी में बकरे काटने वाले कसाई की दुकानें है। जहा वे रोड किनारे निर्दयता पूर्वक जीव की हत्या कर उसके मांस को बेदर्दी से दर्शाते हुए रोड किनारे उल्टा लटका कर काट के बेच कर अपना व्यापार का संचालन कर रहे है। जिसके विरोध में बांकी मोंगरा से सर्व हिंदू समाज, गौ पुत्र- गौ सेवा समिति बांकी मोंगर एवं हिन्दू क्रांति सेना के सदस्य बढ़ चढ़ कर सामने आए, जिन्होने थाना प्रभारी बांकी मोंगरा, जोन अधिकारी प्रभारी बांकी मोंगरा, जिलाधीश मोहिदया कोरबा, जिला पुलिस अधीक्षक कोरबा एवं जोन कार्यालय नगर निगम साकेत भवन कोरबा के अधाकरि को कसाई की दुकान हटाने हेतु आज दिनांक 7/07/2023 को ज्ञापन सौपा गया।
वही बांकी मोंगरा के संगठित हिन्दू क्रांति सेना,सर्व हिंदू समाज और गौ पुत्र – गौ सेवा समिति बांकी मोंगरा के सदस्यो ने मीडिया से वर्तालाभ करते हुए इस संबंध से जुड़े कई समस्याएं बताई जैसे की –
1) मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के उस कटे हुए बकरे को देखकर या उसके रक्त को खुद कर मजबूरन पार होकर या उसे खुंद कर मंदिर में प्रवेश करना पड़ता है जिससे बोहोत से शिव भक्तो को उनके धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने हेतु समिति में शिकायत किया गया है…
2) निर्दयता पूर्वक बकरे को दुकान के सामने की ओर काट दिया जाता है जिससे आने जाने वाले बच्चो में इस नजारे को देख कर भय व गलत धारणा का असर पड़ता है।
3) काटे हुए बकरे के बचे हुए हड्डी एवं बेकार मांस के टुकड़े मंदिर के दीवाल किनारे फेंकी जाति है जिससे आस्था से जुड़े लोगों के मन को कास्ट है।
4) बारिश के दिनो कटे हुए बकरे का रक्त पानी के साथ बह कर मंदिर प्रांगण के भीतर आ जाता है जिससे आस्तिक वायक्तियो के मन में काफी ठेस पोहुचती है इत्यादि समस्याएं बताई गई।
वही गौ पुत्र – गौ सेवा समिति बांकी मोंगरा की ओर से आयुष कुमार सिंह ने मीडिया के माध्यम से कहा की शिव मंदिर के सामने ये जो कसाइयों की दुकानें जहा बकरे को काट उसके मांस व चमड़े का वायपर किया जाता है…
जिसके लिए नगर निगम द्वारा सोमवारी बाजार में पीछले 8 वर्षों से ‘शेल्टर हाउस’ का निर्माण किया गया है उसके बावजूद नगर निगम द्वारा इन दुकानों को बाल पूर्वक स्थानांतरित नही करवाया गया है, जिसके लिए वे निवेदन कर रहे है की इस वर्ष 2023 सावन के उपलक्ष में अधाकरियो द्वारा इस नेक कार्य में सहयोग कर उसे स्थानांतरण करने की मदद करे।
अन्यथा हिंदू क्रांति सेना,सर्व हिंदू समाज और गौ पुत्र- गौ सेवा समिति बांकी मोंगरा द्वारा सावन के दूसरे सोमवार दिनांक 16-जुलाई-2023 को बड़ा सोमवारी बाजार रोड स्थित भूतेश्वर नाथ शिव मंदिर के सामने दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक का चक्का जाम कर आंदोलन कर कानूनी रूप से धारा- 295/अनुच्छेद 48 के तहत दुकानदारों पे मुकदमा दर्ज करवाएंगे ।
वही बांकी मोंगरा थाना से ए.एस.आई बी.आर.डहरिया की ओर से समिति को आश्वासन दी गई की अगर इस संबंध में नगर निगम अधिकारी आते है और हमसे मदद के लिए संपर्क करेंगे तो तत्कालीन भाव से बांकी मोंगरा पुलिस दल बाल के साथ समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर उपस्थित रहेगी, जिससे युवाओं में थोड़ी बोहोत प्रशासन के मदद उम्मीद जागी ।