कोरबा : संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर विधायकों को सौप रहे ज्ञापन.. चुनाव पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा किये गए वादे को दिलाया याद

.

कोरबा/पाली तानाखार 2 जुलाई 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के प्रेरक अपनी 3 सूत्रीय मांग को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी कांग्रेस विधायकों ज्ञापन सौप कर कांग्रेस सरकार द्वारा चुनाव पूर्व किये गए वादे को याद दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। आज उसी के तहत पाली तानाखार विधानसभा के विधायक मोहितराम केरकेट्टा को पोंडी उपरोडा में बिलासपुर संभाग अध्यक्ष रविन्द्र वाजपेयी की अगुवाई में प्रेरक संघ ने ज्ञापन सौपा।

बिलासपुर संभाग अध्यक्ष रविन्द्र वाजपेयी ने बताया कि साक्षर भारत योजना में प्रेरक पद पर कार्यरत प्रदेश के युवाओं को 31 मार्च 2018 को इस योजना से 16 हज़ार आठ सौ दो महिला पुरुष प्रेरकों को कार्य से बाहर कर दिया गया था। जिससे उनके जीवन यापन में संकट आ गया है वह आज तक किसी भी प्रकार का कार्य प्रौढ़ शिक्षा देने वाले प्रेरकों को प्राप्त नहीं हुआ है। चुनाव पूर्व कांग्रेस पार्टी द्वारा हमें लिखित में वादा एवं घोषणा पत्र के बिंदु क्रमांक 30 में रोजगार की बात कही गई थी। आज 45 सत्तापक्ष के विधायकों के अनुशंसा पत्र पश्चात भी रोजगार प्राप्त नहीं हो पाया है। प्रेरक प्रदेश का पहला संगठन था जो दीवार लेखन से लेकर शपथ ग्रहण करके कांग्रेस पार्टी का खुला समर्थन प्रदान किया था। वह आज तलक पार्टी का सम्मान करते हुए अपने रोजगार की राह देख रहा है परंतु आज तक न्याय प्राप्त नहीं हुआ है प्रेरक संघ की 3 सूत्रीय मांग है जिन्हें लेकर वह समस्त विधायकों को अपना ज्ञापन सौंप कर प्रदेश सरकार को अवगत करा रहे हैं।

प्रेरक संघ की प्रमुख तीन मांगे हैं-

  1. अनुभव अनुसार शिक्षा विभाग या पंचायत विभाग में सचिव एवं रोजगार सहायक के खाली पदों में रोजगार प्रदान करें।
  2. शासन द्वारा विभिन्न विभागों के भर्तियों में प्रेरकों के अनुभव का लाभ प्रदान करते हुए प्राथमिक रूप से रोजगार प्रदान करें।
  3. नरवा गरवा घुरवा बारी में स्थाई समन्वयक पद पर सुजीत कर रोजगार प्रदान करें