कोरबा/पाली तानाखार 28 जून 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमांशु डिक्सेना : जनजातीय बाहुल्य कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक और पाली-तानाखार विधानसभा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रति लोगों का मोहभंग हो रहा है। स्थिति ऐसी है कि थोक में लोग गोंगपा से टूट रहे है और जुड़ यह है कांग्रेस से।
हाल में ही कोरबा जिले के बांगो गांव में 30 ऐसे कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो गए। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव लक्ष्मीकांत कंवर के मार्गदर्शन में विधानसभा अध्यक्ष पालीताणाखार अंकित सिंह पाल के प्रयास से यह संभव हुआ। बताया गया कि अब तक 10 दिन के सघन जनसंपर्क के साथ लगभग 500 लोग पुरानी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि ग्राम पंचायत बांगो के सरपंच ने 10 दिन पहले ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में शामिल होने की घोषणा की थी। उनके इस कदम से लगा था कि इस पार्टी को मजबूती मिलेगी और आगामी चुनाव में इसका लाभ मिल सकता है लेकिन इसके एक पखवाड़े से पहले ही वहां के अनेक युवाओं ने छत्तीसगढ़ की सत्तारूढ़ कांग्रेस के साथ जाकर पूरे किए धरे पर पानी फेर दिया है। अंकित पाल ने बताया कि चुनाव तक विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क जारी रखा जाएगा और इलाके में चल रहे विकास कार्यों और सरकार की प्राथमिकता को लेकर लोगों का मूड चेंज किया जाएगा।