कोरबा : युवा कांग्रेस ने पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में 65 भाजपाइयों को कराया कांग्रेस प्रवेश.. विधानसभा अध्यक्ष लगातार भूपेश सरकार की योजनाओ से ग्रामीणों को कर रहे जागरूक.

कोरबा/पोंडी उपरोडा 20 जून 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आते ही राजनीति की सियासत गर्म होने लगी है। वही लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में राष्ट्रीय दलों द्वारा अपनी पार्टी में शामिल कराने की कवायद तेज होती जा रही है। आज इसी के तहत पाली तानाखार विधानसभा के ग्राम पंचायत पतुरियाडांड में युवा कांग्रेस द्वारा एक जन चौपाल लगाकर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा ग्रामीणों को अनेक योजनाओं के जरिये लाभान्वित होने जागरूक किया गया।

इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव लक्ष्मीकांत कंवर के मार्गदर्शन व पाली तानाखार विधानसभा अध्यक्ष अंकित पाल के नेतृत्व में ग्राम पंचायत पतुरिया डांड के महिला, पुरुष सहित युवा वर्ग के लगभग 65 भाजपाइयो ने कांग्रेस प्रवेश किया। बतादें की पतुरिया डांड क्षेत्र गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बाहुल्य क्षेत्र है। विधानसभा अध्यक्ष अंकित पाल ने सभी नवप्रवेशी लोगों को कांग्रेसी गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया। चुनाव से पहले कांग्रेस, कार्यकर्ताओं को जनसम्पर्क के माध्यम से जोड़ने का काम कर रही है। सत्ता और संगठन के लोग जनता के बीच जाकर कांग्रेस के पिछले साढ़े 4 साल में किये गए कामों की जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ-साथ बूथ स्तर पर भी कार्यकर्ताओं द्वारा अहम कार्य किये जा रहे हैं ।