कोरबा : घर में घुसकर लूटपाट के 6 आरोपियों को चैतमा पुलिस ने किया गिरफ्तार.. मोटरसाइकिल व मोबाइल किया बरामद.. सभी आरोपियों को किया जेल दाखिल.

कोरबा/पाली 16 जून 2023 ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) अजय राय : कोरबा जिले के पाली थान्तर्गत चैतमा चौकी पुलिस ने घर मे घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही लूट के सामान को भी बरामद किया है।

बतादें की पाली थान्तर्गत चैतमा चौकी क्षेत्र के ग्राम बारी उमराव के लिमपानी निवासी रघुनाथ यादव ने 12 जून को चैतमा चौकी आकर शिकायत दर्ज कराई की उनके यहां 11 जून को शाम लगभग 7:30 बजे अपनी पत्नी शांति व बेटा ईश्वर के साथ खाना खाने की तैयारी कर रहे थे उसी दौरान रजकम्मा निवासी प्रेम सिंह टेकाम व उसके 5 अन्य साथी घर मे घुसकर कहने लगे कि तुम्हारे बेटे ईश्वर ने मेरे मोटरसाइकिल को जला दिया है और जान से मारने की नीयत से डंडे उसने उसके बेटे ईश्वर को मारा है और बीच बचाव करने पर उसे व उसकी पत्नी शांति को डंडे से मारपीट की। और उसकी मोटर सायकिल एचएफ डीलक्स CG 12 BA 1117 तथा वीवो मोबाइल को जबरजस्ती लेकर चले गए।

चैतमा चौकी ने लिमपानी निवासी रघुनाथ यादव की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक महोदय यू उदय किरण(भापुसे) को अवगत कराने पर तत्काल कार्यवाही हेतु आदेशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा(रापुसे) एवं पुलीस अनुविभागीय अधिकारी ईश्वर त्रिवेदी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पाली निरीक्षक अभिनव कांत सिंह की अगुवाई में चौकी चैतमा प्रभारी सुरेश कुमार जोगी के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम तैयार कर आरोपियों की मिलने की सम्भावित स्थानों में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया साथ ही लुटे गए हीरो hf delux मोटरसाइकिल क्रमांक CG 12 B 1117 एवं एक वीवो कंपनी की मोबाइल को जप्त किया। एवं घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटरसाइकिल को भी जप्त कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक लष्मी रात्रे, आरक्षक प्रवचन कवर, चमार सिंह मरावी, सीमेंद्र सिंह , म.आरक्षक सुषमा डहरिया ,शैलेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही।