कोरबा : नवांगांव, झाबू में दो भालुओं ने दी दस्तक ,ग्रामीणों में दहशत ! कटघोरा वन मंडल क्षेत्र का मामला

कोरबा(अजय राय)सेंट्रल छत्तीसगढ़ : दर्री थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम नवागांव कला, झाबू के जंगल में एक बार फिर भालुओं ने अपनी दस्तक दी है। जिस वजह से आसपास के ग्रामों में दहशत का माहौल व्याप्त है। दरअसल बुधवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने नहर के किनारे भालू को विचरण करते देखा गया जिसकी वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने आसपास के लोगों को जानकारी दी

गौरतलब है की ,कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत नवागांव कला, झाबू के जंगलों में नहर के किनारे दो नर भालू को विचरण करते दिखाई दिए।
जिसकी सूचना ग्रामीणों के कटघोरा वनमंडल के अधिकारियों को दी।

आपको बता दें कि डेढ़ वर्ष पूर्व इन्ही जंगलों में भालू आया हुआ था, जिसने एक महिला सहित तीन लोगों पर हमला किया और महिला को खींच कर जंगल में ले गया, जहा वन विभाग द्वारा काफी खोजबीन के बाद उक्त महिला का शव मिला था और भालुओं का रेसक्यू कर भालूओ को पिंजरे में ले जाया गया था

उक्त घटना के बाद जैसे ही लोगों को जंगल में फिर भालू के आमद की जानकारी मिली लोगो के
मन में दहशत का माहौल पैदा हो गया ग्रामीणों ने भालू के आने की खबर वन विभाग को दे दी है हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार से भालुओं ने उत्पात नहीं मचाया है

परंतु पिछली घटना के बाद ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इन्हें यहां से नहीं खदेड़ा गया तो भविष्य में पुनः पूर्व जैसी घटना की आशंका है
देखना है वन अमला इस जानकारी के बाद क्या कार्यवाही करता है।
गर्मी के दिनों में अक्सर भोजन और पानी की तलाश में ये बेजुबान आबादी वाले क्षेत्रों में विचरण करने को मजबूर हो जाते है।

वनमंडल कटघोरा की लापरवाही हुई उजागर
वही वन विभाग गर्मी पूर्व ही इन वन्य प्राणियों के लिए पानी की व्यवस्था करने में सक्षम होता तो शायद ये वन्य प्राणी आबादी वाले इलाकों में अपनी उपस्थित नही दर्ज कराते है।
यही वजह है की अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चित कटघोरा वन मंडल आखिर कब वन्य प्राणियों के होते कार्य करेगा।