कोरबा/बांकीमोंगरा 26 मई 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) आयुष सिंह : बांकी मोंगरा अंतर्गत क्षेत्र घुड़देवा से कुछ दूरी पर पंखा दफाई चौक पड़ता है उस चौक के पास बांकि-कोरबा मुख्य मार्ग में दोनों तरफ काफी बड़े-बड़े गड्ढे हो रखे हैं, जो कि लगभग पिछले 6 माह से वैसे के वैसे ही हैं जिस पर एस.ई.सी.एल सुरा कछार के अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही हैं ।
जिसको लेकर क्षेत्र घुरडेवा वार्ड क्रमांक 64 के पार्षद पवन गुप्ता ने कहा कि अगर एस.ई.सी.एल अधिकारियों ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया और एक हफ्ते के भीतर पंखा दफई से कंटेनर तक इस मुख्य मार्ग पर काम शुरू नहीं किया गया या किसी प्रकार का SECL द्वारा मेंटेनेंस नहीं करवाया गया इस सड़क मार्ग पर। पार्षद गुप्ता ने कहा मेरे क्षेत्र के किसी भी एक व्यक्ति को किसी प्रकार की हानि पहुंची, इस रोड की वजह से तो इसका जवाब एसईसीएल अधिकारियों से लिया जाएगा। और साथ ही पार्षद पवन गुप्ता ने एस.ई.सी.एल को चेतावनी देते हुए कहा की रोड के निर्माण ना होने पर वे बड़ा आंदोलन करेंगे जिसके लिए एस.ई.सी.एल तैयार रहे।