कोरबा/कटघोरा 22 मई 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : श्रीमद् भागवत गीता ज्ञान यज्ञ सप्ताह 19 मई से प्रारंभ कटघोरा के समीप ग्राम लखनपुर (खुटरापारा) में जायसवाल परिवार के द्वारा पितृ मोक्ष एवं परिवार,व क्षेत्र में सुख शांति कामना के लिए श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन 19 मई से भब्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। 26 मई तक कथावाचक श्री नारायण महाराज जी (श्री राधे कुंज आश्रम जंजगीरी रायपुर, भिलाई) के द्वारा मुखार बिंद से कथा का रसपान कराया जा रहा है।
आज श्रीमद भागवतवकथा के तीसरे दिन कथावाचक श्री नारायण महाराज जी (श्री राधे कुंज आश्रम जंजगिरी रायपुर द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन ध्रुव चरित्र, भक्त प्रल्हाद चरित्र और नरसिंह अवतार पर संगीत आचार्य नारायण जी महाराज ने बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुति दी। बहुत ही सुंदर ढंग से की गई प्रस्तुति सुन श्रीमद्भागवत कथा सुनने उमड़े श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। महाराज ने अपने अंदाज से आज के इस प्रसंग पर प्रकाश डाला जिसमें हिरना कश्यप सबको आदेश दे रहा है कि भक्त प्रह्लाद को खत्म करो, भस्म करो। लकड़ियों के चारों तरफ जल्लाद खड़े कर दिए गए। इस दौरान जब आग का भयानक जलवा हुआ तब भक्त प्रहलाद ने इतना ही कहा अच्छा भगवान,अच्छा मेरे राम तेरी मर्जी और भक्त प्रहलाद बच गए। नरसिंग अवतार मे हिरना कश्यप को मार कर भक्त प्रहलाद को बचाया। भगवान की भक्ति मे ही शक्ति है। महाराज जी बताया कि कथा सप्ताह के दौरान छत्तीसगढ़ के खाद्य आपूर्ती मंत्री अमरजीत सिंह भगत भी श्रीमद भागवत कथा में आएंगे और प्रसाद ग्रहण करेंगे।
श्रीमद् भागवत कथा को सफल बनाने में रामगोपाल जायसवाल, राधिका जायसवाल, अवध बिहारी, संगीता जायसवाल, अन्न कुमार, श्रीमती मीना जायसवाल, सहित अजूराम, भरत लाल, शत्रुघ्न, लक्ष्मण, राम कृष्णा, मधुमालती, रमाकांत, रजनी, मनोज कुमार ,मुरली, पितांबर, हरि ओम, मेहुल ,जगदीश जायसवाल सहित लोगों ने कथा को सफल बनाने में लगा हुआ हैं ।