कटघोरा श्रमजीवी पत्रकार संघ ने भी हॉकरों को भारी मात्रा में बांटा मास्क व सेनेटाइजर….

कोरबा (सेन्ट्रल छतीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना / कटघोरा : – कटघोरा क्षेत्र में कोरोना वायरस के पॉजिटिव आने से सुबह-सुबह समाचार पेपर के वितरण करने वाले को मासक व सेनेटाइजर का वितरण किया गया श्रमजीवी पत्रकार संघ कटघोरा द्वारा अनेक सामाजिक व कार्यक्रम आयोजन किया जाता रहता है। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए ,भारी मात्रा में मास्क व सेनेटाइजर सभी हॉकरों को बांटा गया…

आपको बता दें तड़के सुबह अपने घरों से निकल कर आप तक अखबार पहुचाने वाले ये हॉकर प्रिंट मीडिया की अहम कड़ी है,आपके चाय की चुस्की के साथ अखबार की गर्म खबरो का आनन्द दुगुना इन्ही हॉकरों के वजह से होता है, इसलिए ये सुरक्षित तो हमारी मीडिया सुरक्षित है..

हॉकरों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज फिर एक बार श्रमजीवी पत्रकार संघ कटघोरा के बैनर तले हॉकरों को आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया..

इस वितरण कार्यक्रम में विशेष रूप से संघ के पदाधिकारी व विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डाँ रूद्र पाल सिंह का सहयोग रहा,वितरण में प्रमुख रूप से श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक अध्यक्ष शशिकांत डिक्सेना, प्रवक्ता आलोक पांडे, कार्यकारी सदस्य, मृत्युंजय जायसवाल ,बबलू यादव के साथ कटघोरा क्षेत्र के समस्त हॉकर उपस्थित रहे….