कोरबा/पसान 4 अप्रैल 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ )जफर खान : कोरबा जिले अंतिम छोर पसान में दर्रीपारा में रेलवे लाइन का काम चल रहा है। वहीं दर्रीपारा गाव के बीचोबीच ब्लीचिंग प्लांट स्थापित किया गया है। बतादें की ब्लीचिंग प्लांट के लगे स्थान से 20 मीटर में है प्राथमिक स्कूल तथा अगल बगल बस्ती होने से यहां के ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ब्लीचिंग प्लांट बस्ती के बीचों बीच लगने से बस्ती में रहने वाले लोगो को प्लांट से निकलने वाले धुंआ और डस्ट की वजह से उनके स्वास्थ पर बुरा असर पड़ रहा है। और हैरान करने वाली बात यह है की प्लांट से 20 मीटर पर दर्री पारा का प्राथमिक शाला स्कूल है। जिसमे छोटे छोटे बच्चे पढ़ते है, उनके स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां यह बताना लाज़मी होगा कि ब्लीचिंग प्लांट स्थापित करने के पूर्व पर्यावरण से भी अनुमति नही लिया गया है।
ब्लीचिंग प्लांट के स्थापित होने से पूर्व स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया था परंतु प्रशासन व पर्यावरण विभाग की अनदेखी की वजह से प्रशासन व पर्यावरण विभाग द्वारा बिना एनओसी लिए प्लांट लगा दिया गया। लेकिन प्लांट से निकलने वाले धुंआ व डस्ट से यहां स्थानीय लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है। लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं हैं।