कोरबा/कटघोरा 3 मार्च 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार किसानों को लेकर प्रदेश में अनेक योजनाओ के माध्यम से लाभ पहुंचाया जा रहा है जिसके तहत कटघोरा विकासखण्ड में जनपद स्तर से क्षेत्र के किसानों को जिला खनिज न्यास मद से बैटरी ऑपरेटेड स्प्रेयर का वितरण किया गया।
गुरुवार को देवगांव में 40 हितग्राहियों को और ग्राम रंजना में 45 हितग्राहियों को और ग्राम राल में 45 हितग्राहियों को ग्राम जवाली में 50 हितग्राहियों को ग्राम चाकाबुड़ा में 25 हितग्राहियों को और ग्राम कसईपाली में 40 हितग्राहियों को जिला खनिज संस्थान न्यास योजना अंतर्गत बैटरी ऑपरेटेड स्प्रेयर का वितरण किया गया जिसमें मुख्य रुप से आदरणीय जनपद अध्यक्ष कटघोरा श्रीमती लता मुकेश कंवर एवं जनपद उपाध्यक्ष आदरणीय गोविंद सिंह कँवर सभापति कृषि स्थाई समिति कटघोरा आदरणीय वैशाखू यादव एवं एमपी सिंह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कटघोरा की गरिमामय उपस्थिति में किसान भाइयों को बैटरी ऑपरेटेड स्प्रेयर वितरण किया गया।