कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :- लाकडाउन के चलते काम करने भोपाल गई युवतियां भोपाल में फंस गई थी इनमें से चार युवतियां कोरबा के बुधवारी व सीबीएससी कॉलोनी की थी जबकि एक युवती बिलासपुर की रहने वाली है यूपी ने सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर छत्तीसगढ़ सरकार से मदद की गुहार लगाई थी। युवती ने वीडियो जारी कर कहा था कि 2 माह पहले ही वे काम के सिलसिले में भोपाल पहुंची थी लाकडाउन के बाद जहां वह काम कर रही थी उस कंपनी में प्रोडक्शन नहीं हो रहा था और कंपनी बंद थी। युवतियों ने कहा कि उनके पास पैसे खत्म हो गए हैं वे सभी वापस लौटना चाहते हैं ,उनके पास खाने की समस्या है,उनकी मदद करने वहां कोई सामने नहीं आ रहा है इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानिय पत्रकारों के माध्यम से जानकारी लगते ही अविलंब प्रदेश सचिव अमित भदौरिया ने संज्ञान लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी को उक्त स्थिति से अवगत कराया, मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के साथियों में उक्त युवतियों से संपर्क कर उनकी सहायता की क्षेत्रीय संवाददाता शंकर दीवान को भदौरिया बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा पूरे देश मे लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद के लिए आगे आये है राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास जी के नेतृत्व में पूरे देश मे हर राज्य के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है।अभी तक उनके द्वारा दिल्ली लखनऊ पुणे में फसे लोगो की उनके द्वारा सह्ययता की गई है।,भोपाल में फंशी उक्त युवतियों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, डॉ चरणदास महंत जी, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी ,सांसद ज्योत्शना महंत , राष्ट्रीय महासचिव दीपक मिश्रा,प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी समेत सभी शासन प्रशासन, मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रति आभार व्यक्त किया है।