कटघोरा : जय देवा गणेशोत्सव समिति की बैठक संपन्न.. इस वर्ष श्री राम अयोध्या मन्दिर का भव्य पंडाल रहेगा आकर्षण का केंद्र.

कोरबा/कटघोरा 13 फरवरी 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : जय देवा गणेशोत्सव समिति कटघोरा की पहली बैठक आज रैन बसेरा में संपन्न हुई। गणेश चतुर्थी 2023 को भव्यतम रूप से मनाने हेतु छ माह पूर्व ही प्रथम बैठक आयोजन किया गया जिसमें जय देवा गणेश उत्सव समिति के सदस्यो के अलावा नगर कटघोरा के गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की।

बैठक में गणेश चतुर्थी मनाने हेतु कुछ प्रस्ताव रखे गए जिनमें से प्रमुख रूप से गणेश पंडाल को भव्यतम श्री राम मंदिर अयोध्या के स्वरूप में बनाने और राजधानी रायपुर से विशेष भव्य मूर्ति बनवाने और मूर्ति की स्वागत भी शोभा यात्रा के रूप में अहिरन नदी से चौक तक निकाली जाने हेतु प्रस्ताव रखा गया।

कटघोरा के राजा के नाम से प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके जय देवा गणेश उत्सव समिति के गणपति की भव्यता का अंदाज आप इसी बात से लगा सकते है कि इसकी तैयारी हेतु छह माह पूर्व ही बैठक आयोजित की जा रही है।


समिति के सदस्यो ने उक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए नगर वासियों से अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।