पांच दिवसीय अखंड रामायण श्रीरामचरितमानस का दूसरा दिन भक्तजनो को रस पान कराया जा रहा है..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :- हरदी बाजार पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भलपहरी (कला) के स्कूल पारा में पांच दिवसीय अखंड रामायण का आयोजन ग्रामवासियों द्वारा कराया जा रहा है रामायण के दूसरे दिन श्री रामचंद्र जी के मानस गायन कर भक्तजनों को संगीतमय भक्ति गायन के साथ श्रीरामचरितमानस का कथा रस पान कराया जा रहा है इस दौरान कथा के दूसरे दिन ग्राम भलपहरी ,नवापारा, मुढाली, हरदी बाजार ,मुक्ता, बोकरामुड़ा,धनवार पारा के मानस मंडली प्रेमियों के द्वारा मानस गायन कर श्री राम भक्त रूपी गंगा मई से क्षेत्र के लोगों एवं गांव के श्रद्धालु जनों ने बड़ी श्रद्धा पूर्वक श्रीरामचरितमानस का मानस गायन का रसपान किया गया कथावाचक पंडित दयानंद कृष्ण मुनि महाराज जी के द्वारा क्षेत्र व ग्राम वासियों को कथा का रसपान कराया जा रहा है इस दौरान समिति के सदस्यों के साथ-साथ समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।।