कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : हरदी बाजार ग्राम रेकी के ललमठिया पारा जंगल में लगभग 13 हाथीयों का झुंड अपने रात्रि से डेरा जमाया हुआ है । जिसे देखते हुऐ कटघोरा वनमंडल अधिकारी प्रेमलता यादव व एसडीओ रेंकी पहुंचे हुऐ है । आस-पास के गांव व क्षेत्र के पंचायत के द्वारा मुनादी की गई है कि जहां भी हाथी नजर आए वहां से दूर रहें और अपने घरों पर रहे, जंगल में ना जाएं । वनमंडल अधिकारी प्रेमलता यादव ने बताया कि ये सभी हाथी शक्ति क्षेत्र से भटक कर अकलतरा, सीपत थाना के आमानारा ,नीरतु ,अद्राली, बोईदा चोंढा,अंडीकछार होते हुऐ अलसुबह सभी 13 हाथी ललमटिया के घुटरु जंगल में बैठे हुऐ थे । जो दोपहर सुना पाकर 2-3 हरे पेंड को गिराकर पत्ते खाते हुऐ दिखे । अधिकारियों ने सभी की सुरक्षा को लेकर सड़क मार्ग के दोनों ओर से अवागमन बंद कर दिया गया है । मौके स्थल पर पाली रेंज से वन विभाग अधिकारी एस डी ओ चंद्रकांत टिकरिया, रेंजर के एन जोगी, तहसीलदार रविशंकर राठौर सहित हरदीबाजार पुलिस के अलावा वन अमला टीम के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखा है साथ ही लोग को क्षेत्र से दूर रखा जा रहा है ।
घायल व्यक्ति रामपुर निवासी संतराम पोर्ते जो रेंकी जंगल के पास सुबह हाथी को देख कर लगभग 100 मीटर की दूर से अपने मोबाईल से फोटो ले रहा था,जो हाथी के चिंघाड़ने से डर कर भागते समय गिरने से हाथ टूट गया चेहरे व शरीर पर चोंटे आई है जिसे 108 से हरदीबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से कोरबा रेफर कर दिया गया है, बताया गया कि वो शराब के नशे में ऐसी हरकत व लापरवाही किया ,जिसके लिऐ उसके ऊपर उचित कार्यवाही की जायेगी ।