कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन ( SOF ) नई दिल्ली , भारत में स्थित ,तथा1998 में स्थापित एक शैक्षिक फाउंडेशन है, जो विभिन्न ओलंपियाड के माध्यम से भारत और कई अन्य देशों में स्कूली बच्चों के बीच विज्ञान, गणित, सामान्य ज्ञान, परिचयात्मक कंप्यूटर शिक्षा और अंग्रेजी भाषा कौशल को बढ़ावा देता है । इस परीक्षा में शासकीय प्रयास विद्यालय डिंगापुर कोरबा के छात्राओं ने महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त करते हुए स्टेट लेवल के लिए क्वालीफाई किया है। जिसमें विज्ञान विषय में कुमारी प्रिया बंजारे तथा कुमारी पायल राठिया कक्षा दसवीं ने 60 में से 35 अंक प्राप्त करते हुए 463 अंतर्राष्ट्रीय रैंक तथा 130 जोनल रैंक प्राप्त किया ।इसी प्रकार गणित ओलंपियाड में कुमारी पायल राठिया एवं कुमारी स्वाति मूर्ति कक्षा दसवीं ने 60 में से 45 अंक प्राप्त करते हुए 1088 अंतर्राष्ट्रीय रैंक तथा 152 जोनल रैंक प्राप्त करते हुए स्टेट लेवल के लिए क्वालीफाई किया है। ज्ञात हो की प्रतिवर्ष भारत में विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने तथा उन्हें वैज्ञानिक सोच पैदा करने के लिए साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित होने वाले इस परीक्षा में देशभर के लाखों छात्र छात्राएं सम्मिलित होते हैं जिसमें चयन होने पर उत्कृष्ट छात्रवृत्ति के साथ चयनित विद्यार्थियों को नासा ,इसरो ,डीआरडीओ आदि संस्थाओं में साइंटिफिक रिसर्च करने के लिए मौका प्रदान किया जाता है ।विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर जिला कोरबा के कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने छात्राओं को बधाई देते हुए आगामी स्टेट लेवल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है।