कटघोरा : शहर के प्रसिद्ध किसान मेले का हुआ आगाज़.. विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने फीता काटकर किया शुभारम्भ.

कोरबा/कटघोरा 26 जनवरी 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिले के उपनगरीय क्षेत्र कटघोरा में 26 जनवरी से वृहद किसान मेला का आयोजन किया जाता है। जोकि कटघोरा के मेला मैदान में इसका आयोजन काफी वर्षों से किया जा रहा है। आज गणतंत्र दिवस पर कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने किसान मेले का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर कटघोरा नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल, शहर काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव लखनपाल, मदरसा बोर्ड के सदस्य डॉ शेख इश्तियाक, शहर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अरमान सिद्दकी, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आकाश शर्मा, जिला महासचिव शाहे आलम, पार्षद संजय अग्रवाल, जयनारायण कंवर, रविन्द्र मोहन बघेल, आशुतोष शर्मा, तथा नगर पालिका के समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।

बतादें की कटघोरा के किसान मेले का इतिहास काफी पुराना है यह मेला सन 1956 से कटघोरा में आयोजित किया जा रहा है। उस समय कटघोरा ग्राम पंचायत था धीरे धीरे समय अनुसार यह मेला अपना वृहद रूप लेता गया और आज कटघोरा नगर पंचायत के बाद नगर पालिका परिषद में तब्दील हो चुका हैं। यह मेला अपने आप मे एक अपनी अलग पहचान बना चुका है। कटघोरा का किसान मेला में आसपास तथा दुरस्त क्षेत्र से लोग आते हैं। मेले में विभिन्न प्रकार के आधुनिक झूलों के साथ साथ मौत का कुआ सबके लिए आकर्षण का केंद्र रहता है।

कटघोरा का किसान मेला पिछले 2 वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से आयोजित नहीं किया गया। लेकिन इस वर्ष पुनः किसान मेला लगने से नगर के साथ साथ आसपास के क्षेत्रों में उत्सुकता का माहौल है। इस वर्ष यह मेला 26 जनवरी से 12 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। झूलों के साथ साथ मेला में अनेक प्रकार के दुकानों को संचालित किया जा रहा है।