कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) शारदा पाल / कटघोरा :-. COVID 19- नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर ने सभी विकासखंड के चिकित्सकों को निर्देश जारी किए है कि विकासखंड में सभी बाहर से आये लोगों को चिन्हांकित करें। कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकासखण्ड में 50 बिस्तरों का सर्वसुविधा युक्त अस्पताल होने से यहां आसपास के सैकड़ों मरीज अपना इलाज कराने पंहुचतें हैं। लेकिन इस समय पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम व फैलाव को रोकने के कई प्रयास किये जा रहे हैं कटघोरा विकासखंड चिकित्सा अधिकारी ( BMO ) डॉ रुद्रपाल कंवर ने बताया कि अभी कोरेनटाइन लोगों की सतर्कता के लिए हमारे जिले व छत्तीसगढ़ में आने वाले चाहे विदेश से हो या अन्य प्रदेश से इनमें जो इंफेक्टेट लोग चाहे वो महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल से जो आएंगे उनका चिन्हांकन करना है वैसे ही कटघोरा ब्लॉक में जो बाहरी आये हैं उनका चिन्हांकन करना है और उन्हें होम आईशोलेशन ही करना है। और कटघोरा अस्पताल में आईशोलेशन के लिए अभी जिला से कोई गाइडलाइन नहीं आया है,कोरबा जिले में जो लोग अन्य राज्यों व विदेशों से आये थे उन्हें कोरबा के रसियन होस्टल को कोरेनटाईन वार्ड बनाया गया था उसमें ये निर्देश जारी हुआ है कि 13 मार्च के बाद इन्फेक्टेड 15 देशों की लिस्ट है, यहां से जो व्यक्ति आएंगे उन्हें कोरेन टाईन में रखना है। इसके अलावा जो हमारे भारत के इन्फेक्टेड देश है वहाँ से आये लोगों को होम आईशोलेशन में ही रखना है। कटघोरा विकासखंड में बाहर से आये लगभग 215 की सूची है जिन्हें चिन्हांकित कर होम कोरेन टाईन में सतत निगरानी में रखा गया है। निगरानी दल का गठन शासन की ओर से किया गया है। उस निगरानी दल में गांवों में रहेंगे शिक्षक, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का दल बनाया गया है। जो जिस गाँव में जो व्यक्ति होम आईशोलेशन में रखा गया है, उसकी सतत निगरानी करना रहेगा।