कोरबा : अपराधिक तत्वों को नहीं जमने देंगे जिले में.. नव वर्ष मिलन कार्यक्रम में कहा पुलिस अधीक्षक ने.

कोरबा 2 जनवरी 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा में जिला पुलिस ने मीडिया के साथ नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन एसपी कार्यालय परिसर में आयोजित किया। यहां पर वर्ष 2023 मंगलमय होने की शुभकामना दी गई। मीडिया से प्राप्त सहयोग के लिए एसपी संतोष सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस बात को दोहराया कि कोरबा जिले में अपराधिक तत्वों को बिल्कुल जमने नहीं दिया जाएगा।

पुलिस परिवार के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में मीडिया के सदस्य शामिल हुए। मंच पर एसपी संतोष सिंह एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा प्रेस क्लब के संरक्षक कमलेश यादव और अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव उपस्थित थे। आयोजक उनके द्वारा अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। एसपी ने इस मौके पर सभी के लिए मंगल कामना की और वर्ष 2022 में विभाग को प्राप्त उनके सहयोग की प्रशंसा की।

एसपी ने बताया कि सभी तरह के अवैध कार्यों की रोकथाम के लिए पुलिस काम कर रही है। कोशिश ऐसी होगी की अपराधिक तत्व जिले से भाग जाएंगे। किसी भी तरह की जानकारी मीडिया के लोग हमसे साझा कर सकते हैं। एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने यात्रा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पूर्व में की गई कार्रवाई की जानकारी दी। बताया गया कि जहां कहीं समस्याएं उत्पन्न हो रही है ऐसे स्थान हमने आईडेंटिफाई किए हैं।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने इस अवसर पर संक्षिप्त में अपनी बात रखी।कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक विवेक शर्मा ने किया। समापन से पहले सभी आमंत्रित जनों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।