कोरबा : भाजपा का पोंडी उपरोडा में कार्यकर्ताओ व जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन सम्पन्न.. नेता प्रतिपक्ष ने मोहन मरकाम के बयान पर किया पलटवार.

कोरबा/पोंडी उपरोडा 28 दिसंबर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनावी वर्ष आने से पहले राजनीति सरगर्मियां तेज़ होते नज़र आ रही है। आरोप प्रत्यारोप का दौर चालू हो गया है। बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल कोरबा लोकसभा के चार दिन के प्रवास पर पहुंचे हुए हैं वे पाली तानाखार विधानसभा में कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ के तहत जगह जगह आमसभा ले रहे हैं आज दूसरे दिन के कार्यक्रम में पोंडी उपरोडा में कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल पर पार्टी की मजबूती को लेकर कार्य करें। आगामी विधानसभा चुनाव में पाली तानाखार विधानसभा में भाजपा की जीत सुनिश्चित करना है।

कांग्रेस पार्टी द्वारा आज स्थापना दिवस में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के बयान पर की छत्तीसगढ़ में बीजेपी कमजोर है। इस बयान पर बीजेपी नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की बात नही जानता मैं लेकिन पूरे देश में कांग्रेस की स्थिति क्या है ये क्या मोहन मरकाम जी ने आंकलन किया है। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री के गृह नगर में चार बच्चों की मौत होती है वो अस्पताल में बिजली चले जाने के कारण बच्चों की मौत होती है, उनको अपना पंचायत विभाग त्याग करना पड़ता है उन्हें मुख्यमंत्री से क्षोभ है ग्लानि है। उन्होंने खुले पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान जो 16 लाख गरीबों को मिलना है वो इसलिए नही मिल पाया क्योंकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री उसका मैचिंग ग्रांड देने को तैयार नहीं हैं। काँग्रेस पार्टी में आपसी लोगो में तालमेल नही है। जिसकी वजह से पार्टी विखण्डता की ओर और अराजकता की ओर बढ़ रही है।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा पसान में आयोजित कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ कार्यक्रम में इस दौरे में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव, प्रदेश उपाध्यक्ष लखन देवांगन, रायगढ़ सांसद गोमती साय, पूर्व विधायक मनेंद्रगढ़ श्याम बिहारी जायसवाल, भाजपा कोरबा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, रामदयाल उईके, देवी सिंह टेकाम, जोगेश लांबा, संजय भवनानी, चिंटू राजपाल, मनोज मिश्रा, पवन सिन्हा, प्रकाश जाखड़, नवदीप नंदा अजय चंद्रा रंजू यादव, विवेक मारकंडे, विष्णु यादव, पवन सिंह,किरण मरकाम, रघुनंदन जायसवाल, संदीप जाखड़, बबलू,मनरखन दीवान , शिव शंकर राम कुमार , मनोज जायसवाल, सुनील शर्मा , बबलू ,देवी सिंह टेकाम, विष्णु यादव , विवेक मारकंडे, अहिल्या कंवर , हिमांशु पांडे , लिलार गोस्वामी, सुनील खांडे , नसीम खान, पवन पोया सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।