कोरबा/कटघोरा 22 दिसंबर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : भारत के आधुनिक काल के महानतम् गणितज्ञ, विचारक डॉ श्रीनिवास रामानुजन की 136वीं जयंती शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा में गणित विभाग तत्त्वाधान में मनाई गई। प्राचार्य डॉ मदनमोहन जोशी के संरक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम में गणित के विभागाध्यक्ष प्रो यशवंत जायसवाल ने रामानुजन के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे भारत के महानतम गणितयज्ञ थे, जिन्होंने अपने जीवन में अनेक गणितीय सूत्र और प्रमेय दिए, जिन पर कालांतर में अनेक शोध हुए और तमाम अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में शोधपत्र लिखे गए।
गणित के क्षेत्र में उनके योगदान को सदैव याद किया जायेगा। डॉ शिवदयाल पटेल कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने दैनिक जीवन में गणित के महत्व को रेखांकित करते हुए उसकी महत्ता को प्रतिपादित किया। उन्होंने गणित विषय को सर्वाधिक श्रेष्ठ बताते हुए कहा कि गणित के बिना जीवन अधूरा है। साथ ही प्रतियोगिता के क्षेत्र में सभी परीक्षाओं में गणित के प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसका महत्व स्वयं प्रतिपादित है। आई क्यू ए सी प्रभारी डॉ प्रिंस कुमार मिश्रा ने सभी विषयों पर गणित के दखल को बताते हुए कहा कि सभी विषयों के विद्यार्थियों को गणित का अध्ययन अवश्य करना चाहिए ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकें।
इस अवसर पर डॉ ए लाल, डॉ पूनम ओझा, डॉ टी आर आदित्य, डॉ डीडी टंडन,प्रो शैलेंद्र ओट्टी, सुश्री प्रतिमा कंवर, धर्मेंद्र कुमार, माया देवी, राकेश आजाद, चंद्रेश अग्रवाल, गंगाराम पटेल, कुमकुम सिंह, कार्यालयीन स्टाफ बाला राम साहू, डॉ कल्पना शांडिल्य, चंचल वैष्णव, पीके बेले, एमएम श्याम, के के दीवान, के के मरकाम, सरस्वती राज, सूर्यकांत मानिकपूरी, लक्ष्मीन बाई, सविता नेताम, कंचन देवी, महिपाल सिंह, अमन पांडेय, अनित यादव, बिंदु पटेल गणित विभाग के छात्र- छात्राएं काजल पटेल, अभिषेक प्रजापति, रानी जायसवाल, लता श्रीवास, करिमा कश्यप, आशी अग्रवाल सहित महाविद्यालय के रासेयो स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।