कोरबा/पाली तानाखार 21 दिसंबर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने 4 साल की गौरवमयी यात्रा पूरी कर ली है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इसे गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। गौरतलब है कि गौरव दिवस कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। आज ग्राम पंचायत जड़गा में युवा कांग्रेस द्वारा ग्राम सरपंच, किसानों, गौठान समिति के अध्यक्ष और सदस्यों, पशुपालकों, भूमिहीन मजदूरों, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय निकायों के सदस्यों, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों सहित स्थानीय निवासियों को आमंत्रित किया गया और शासन के पिछले चार साल की उपलब्धि की जानकारी दी जा रही है।
युवा कांग्रेस के पाली तानाखार विधानसभा अध्यक्ष अंकित पाल द्वारा छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर राज्य सरकार की योजनाओं और राज्य सरकार के 4 वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी दी गई। इस दौरान किसानों से धान खरीदी, पशुपालकों से गोबर खरीदी के संबंध में जानकारी ली गई। वहीं किसानों एवं ग्रामीणों को समर्थन मूल्य पर मक्का खरीदी, समर्थन मूल्य पर कोदो-कुटकी एवं रागी का उपार्जन और समर्थन मूल्य पर अरहर, उड़द एवं मूंग की खरीदी के बारे में जानकारी देकर उन्हें अपनी उपज का वाजिब दाम से लाभान्वित होने का आग्रह किया गया। इस दौरान तेंदूपत्ता संग्राहकों एवं वनोपज संग्राहकों को 65 प्रकार के वनोपजों का समर्थन मूल्य घोषित करने के सम्बंध में अवगत कराने के साथ ही वनोपज का समुचित दोहन कर आय संवृद्धि करने की समझाईश दी गयी।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव लक्ष्मी कंवर, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अंकित पाल, विधायक प्रतिनिधि व युवा कांग्रेस विधान सभा उपाध्यक्ष शिवनंदन कुजूर, महासचिव शिवा जायसवाल, महासचिव विनोद उर्रे,महासचिव अमर पुष्कर, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह कंवर ,सांसद प्रतिनिधि घुरविंद दास महंत के साथ साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।