कोरबा- पाली (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना /पाली : – कोरबा जिले में अब तक एक भी कोरोना वायरस का मरीज नहीं मिला है। बाहर से आए करीब 21 लोगों को होमो आइसोलेशन में रखा गया हैं, जबकि 2 लोगों को क्वारेटाइन सेंटर में भर्ती किया गया है जिसमें ज्यादातर यूरोप, श्रीलंका, आबू धाबी व अन्य देश से वापस लौटे लोग हैं। जिला प्रशासन ने कहा है कि बाहर से आने वालों को केवल शतक सतर्कता के लिए स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा जा रहा है। यह वक्त डरने का नहीं बल्कि सतर्क रहकर वायरस से लड़ने का है।
पाली नगर पंचायत के अध्यक्ष उमेश चंद्रा व नगर पंचायत सी एम ओ तथा तहसीलदार पाली के सहयोग से 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए उन्होंने पाली नगर वासियों एवं दुकानदारों से कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक रहने की आवश्यकता है। जिसमें यथासंभव घर में रहे जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकले और भीड़ का हिस्सा ना बने, घर में सभी सदस्य हाथों को साबुन से समय-समय पर अच्छी तरह से धोते रहें व घर में सफाई के साथ ही थोड़ी थोड़ी देर में गुनगुना पानी पिए, इन्फेक्शन से बचने के लिए नमक का गुनगुने पानी से गरारा किया जा सकता है। किसी भी अन्य देश से लौटे और संपर्क में आए लोगों की जानकारी 104 टोल फ्री नंबर पर देवें। पाली नगर पंचायत अध्यक्ष श्री उमेश चंद्रा ने बताया कि प्रदेश सरकार इस मामले में पूरी सतर्कता बरत रही है, और नोवल करोना वायरस से निपटने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी जिला कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों सहित स्वास्थ्य अधिकारियों की तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं। उमेश चंद्रा जी ने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश अनुसार प्रदेश के सभी सार्वजनिक आयोजनों को स्थगित कर दिया गया है। श्री चंद्रा जी ने सभी मेडिकल स्टोर्स के संचालकों से आम जनों को सैनिटाइजर और मास्क को आवश्यकतानुसार उपयोग करने का आग्रह किया है। तथा पाली नगर वासियों से अपील की है की 22 तारीख के 1 दिन पहले से ही हम जनता कर्फ्यू लागू कर दें पाली नगर वासी इसमें अपना सहयोग देते हुए आज से ही अपने प्रतिष्ठानों और होटलों, दुकानों को बंद कर दिया है। पाली नगर पंचायत के आसपास लगभग डेढ़ सौ गांव आते हैं नोवल करोना वायरस से बचाव के लिए लोग एक दूसरे के संपर्क में ना आए इसके लिए लोग इसका भरपूर सहयोग कर रहे हैं…..