कोरोना वॉयरस से बचाव के लिए पूरे भारत में 22 तारीख को जनता कर्फ्यू में सहयोग के लिए कटघोरा श्री श्याम कृपा परिवार ने लोगों को किया जागरूक

कटघोरा ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमांशु डिक्सेना /- भारत के माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा राष्ट्र के प्रति संबोधन में करोना वायरस से लड़ने के लिए भारत के प्रत्येक नागरिक से जनता कर्फ्यू के रूप में मात्र 14 घंटे का समय दान की मांग की गई है, वह भी अपने घरों में रहकर दिनांक 22 मार्च रविवार को प्रातः 7:00 से रात्रि 9:00 तक हम सभी को अपने घरों  मैं ही रहना है, वह भी अपने परिवार के साथ ऐसे में श्री श्याम कृपा परिवार कटघोरा के द्वारा “मानव जीवन अनमोल” है को लेकर कटघोरा वासी रविवार को अपने अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखें तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी अपने परिवार के साथ घर में रह सके इस हेतु उन्हें भी अवकाश दें तथा स्वयं भी कहीं भी बाहर ना निकले, तथा लोगों से अपील की क़ि सभी नागरिक एवं व्यवसाई बंधुओं से रविवार को घर से बाहर न निकलें तथा अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने के लिए तथा सहयोग की अपेक्षा करते हुए लोगों को जागरूक किया तथा शाम 5:00 बजे इस वायरस से देश के नागरिकों को बचाने हेतु इस मुहिम से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के प्रति ताली बजाकर घंटी बजाकर कृतज्ञता जाहिर करने के लिए कहा गया है इस मौके पर कटघोरा श्री श्याम कृपा परिवार से मुकेश बंसल, हितेश अग्रवाल, अरविंद मित्तल,भरत मित्तल, पवन अग्रवाल, बंटी गर्ग, चिराग अग्रवाल, आशु अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, विकास अग्रवाल मौजूद रहे।

14 घंटे के जनता कर्फ्यू का क्या परिणाम होगा

एक स्थान पर कोरोनावायरस का जीवनकाल 12 घंटे होता है और जनता कर्फ्यू 14 घंटे के लिए होगा, इसलिए सार्वजनिक क्षेत्रों के स्थान पर यह ज्यादा और जल्दी फैल सकता था, उन स्थानों पर कोई नहीं होगा जिससे श्रृंखला टूट जाएगी 14 घंटे के बाद जो हमें मिलेगा वह एक सुरक्षित देश होगा, तो इस जनता कर्फ्यू के पीछे का मकसद बहुत बढ़िया है, यह एक डील समान होगा यदि निकट भविष्य में अधिक समय तक भी आवश्यकता भी होगी तो भी हम सभी के लिए तैयार हैं।