जनता कर्फ़्यू के समर्थन में जनसंगठन, सहयोग की कर रहे अपील

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) अजय राय / दर्री :- महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरा विश्व एकजुट हो चुका है। इसी कड़ी में भारत देश में भी एहतियात बरती जा रही है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आम जनता को कॅरोना वायरस से बचने व सतर्कता बरतने का आवाहन कर रहे हैं। इस कड़ी में पूरे भारत में 22 मार्च दिन रविवार को जनता कर्फ़्यू के रूप में मनाने की अपील प्रधानमंत्री ने भी की है। प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल द्वारा कॅरोना वायरस से बचने के लिए सभी स्कूल,कॉलेज,शॉपिंग मॉल,को बंद करा घर में रहने की अपील की है ।कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है ।वही जिले की जनता को कॅरोना वायरस से सतर्कता बरतने अपील करते हुए समाज सेवी संस्था जन संगठन द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर प्रचार प्रसार के माध्यम से कॅरोना वायरस के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।जन संगठन के संयोजक विशाल केलकर ने बताया कि कोरबा की जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से जन संगठन के सभी सदस्य “जनता कर्फ्यू” का समर्थन कर रहे हैं ।और जिले वासियों को इस कर्फ्यू में सहयोग प्रदान करने की अपील भी कर रहे हैं। जिसके लिए बकायदा जन संगठन द्वारा दो प्रचार वाहन भी इस कार्य में लगाए गए हैं ।गौरतलब है कि कॅरोना वायरस को लेकर अभी भी कई लोग सतर्क नही है । औऱ भीड़ भाड़ वाले इलाको में आवागमन कर रहे है जिस वजह से कस्बों में ,गांव में ,शहरों में गली मोहल्ले में अपील कर “जनता कर्फ्यू” का समर्थन कोरबा की जनता से करने को कह रहै है । ताकि कॅरोना वायरस जैसे प्राण घातक बीमारी से कोरबा की जनता सुरक्षित रह सके।