कोरबा : डायल 112 फिर साबित हुई संजीवनी.. आत्म हत्या का प्रयास कर रहे बुजुर्ग को सूचना पर तत्काल बचाया आरक्षक गीतेश देवांगन ने.. बचाई जान साथ ही दी परिवार को समझाइस.

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़):- दिनांक 11 दिसंबर को डायल 112 वाहन में आत्महत्या के प्रयास की सूचना मिली तत्काल ईआरवी स्टॉफ घटनास्थल पर तैनात आरक्षक गीतेश देवांगन ने पहुंचकर देखा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति जिसका नाम धन सिंह पिता स्व. मिलान सिंह उम्र 70 वर्ष अपने घरवालों से वाद-विवाद कर गुस्से में फांसी का फंदा तैयार कर उसको अपने गले में डाल दिया था तथा आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे थे। जिसे तत्काल मौके पर गले में फंसे रस्सी के फंदे को बाहर निकाला तथा उसके उपचार के लिए सीएससी अस्पताल पाली में भर्ती कराया जिसकी हालत डॉक्टर द्वारा खतरे से बाहर बताई गई तथा बुजुर्ग व्यक्ति के घरवालों को आरक्षक गीतेश देवांगन द्वारा समझाइश दिया गया कि बुजुर्ग व्यक्ति का सम्मान करें तथा उनका अच्छे से देखभाल करें। बुजुर्ग व्यक्ति के घरवालों द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने तथा बुजुर्ग व्यक्ति को फांसी के फंदे पर लटकने से बचाने के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया व मुक्त कंठ से डायल 112 की सराहना की गई।