कोरबा 2 दिसंबर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महिलाओं द्वारा बाबा रामदेव की अत्यंत घृणित, घिनौनी और अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए जिलाधीश महोदय द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया भारत देश एक सांस्कृतिक देश है जहां महिलाओं को हर क्षेत्र में हमेशा से ही सम्मान मिलता रहा है महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार, शासन प्रशासन हमेशा से चौंकन्ने रहती है लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो महिलाओं के प्रति विवादित टिप्पणी करने से नहीं चूकते हैं उन्हीं में से एक बाबा रामदेव है जो हाल ही में महाराष्ट्र के ठाणे में निशुल्क योग शिविर में महिलाओं के वस्त्रों को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए कहां की महिलाएं साड़ियों में भी अच्छी लगती है, सलवार में भी अच्छी लगती है और बिना कपड़े के भी अच्छी लगती है बाबा रामदेव के द्वारा किय गया विवादित टिप्पणी का भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी कड़ी निंदा करती है और महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी से निवेदन है कि बाबा रामदेव के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर सजा दिलवाई जाए ताकि भविष्य में महिलाओं के प्रति कोई भी विवादित टिप्पणी ना कर सके।
उपस्थित महिला पुरुष साथी जिला सचिव कामरेड पवन कुमार वर्मा, जिला परिषद सदस्य कामरेड संतोषी बरेठ, जिला परिषद सदस्य कामरेड विजयलक्ष्मी चौहान, उषा देवी वर्मा, रीमा तिवारी, जरीना खातून, पुष्पा शुक्ला, बबली बरेठ, रंभा बाई, बुधवार भाई सारथी, सरिता आनंद, सरोज पाटले, सुकृता साहू, सरस्वती विश्वकर्मा, इतवारी भाई, सुलोचना, कचरा भाई ,यशोदा बाई, ईश्वरी बाई तवरेज अहमद, सुग्रीव यति, सुशील दुबे, लल्लू राव, संजय साकेत, संतोष यादव आज उपस्थित हुए।