रोटरी क्लब द्वारा निःशुल्क कृत्रिम हाथ व पैर प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 4 से 8 दिसंबर तक..

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- रोटरी क्लब कोरबा व रोटरी क्लब बिलासपुर तथा विकलांग चेतना परिषद के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 4 से दिनांक 8 तक कृत्रिम हाथ व कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण का कैम्प कोरबा में लगने जा रहा है।
कृत्रिम हाथ बनाने की कंपनी अमेरिका की LN 4 कंपनी है जिससे रोटरी क्लब का अनुबंध है।

तिलक भवन प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में रोटरी क्लब के पदाधिकारी पत्रकारो ले रूबरू होते हुए बताया कि इस नि:शुल्क कैंप में लगभग 100 हाँथ लगाने का लक्ष्य रखा गया है ।
जिसमें जितने पंजीयन होंगे उस अनुसार हाथ लगाए जाएँगे लगभग 100 पैरों का प्रत्यारोपण भी किया जाएगा पैर प्रभा फुट गुजरात से आ रहे हैं,।प्रभा फुट के पेटेंटेड पैर आते हैं जो की मरीज़ के जिसे प्रत्यारोपण के पश्चात मरीज़ चल सकेगा, सीढ़िया चढ़ सकेगा साइकिल • चला सकेगा जिनके दोनों पैर नहीं हैं वो भी इस पैर को लगा कर पूरे दैनिक कार्य कर सकेंगे.

पैर के लगने के पश्चात व्यक्ति खेत में उकडू बैठ सकेगा जो जयपुर पैर होते थे उसमे व्यक्ति पैर मोड़ नहीं सकता था इस पैर में पैर मोड़े जा सकेंगे।

ऐल एन फोर के हाथ लगा कर व्यक्ति अपने दैनिक कार्य जैसे ब्रश करना पानी पीना, मोटर साइकिल चलाना सब्ज़ी छीलना, चाक से बोर्ड पर लिखना आदि कर सकेगा पूरा कैम्प निःशुल्क है ।