कोरबा : टेंट से चलाना पड़ रहा मुक्तिधाम में काम.. पार्षद ने नगर निगम आयुक्त व महापौर से वर्षों से कर रहे मांग.. लेकिन नही दिया जा रहा ध्यान.

कोरबा/बांकी मोंगरा 30 नवम्बर 2022 ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): बांकी मोंगरा निगर निगम कोरबा अंतर्गत तो आता है लेकिन यहां विकास के नाम पर लोग मूलभूत सुविधाओं को लेकर वर्षों से तरस रहे हैं। हम बात कर रहें हैं बांकी मोंगरा के वार्ड नं 64 की, यहां के मुक्तिधाम में लोगों के बैठने के लिए प्रतीक्षालय नही हैं। लोग धूप में खड़े रहकर घण्टों शोकाकुल परिवार के साथ खड़े होकर अंतिम क्रिया में शामिल होते हैं।

कोयलांचल के वार्ड संख्या 64 में किसी तरह पार्थिव देह के अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम प्लेट फार्म और शेड तो बना तो दिया गया। लेकिन मौके पर आने वाले लोगों को प्रतीक्षा करने के लिए सुविधा देने की सुध निगम ने नहीं ली। हालात ऐसे है कि यहां हर अंतिम संस्कार के दौरान टेंट लगाने की मजबूरी हो रही है।यह अपने आप में लोगों को चौकाता है।

सामान्य तौर पर किसी भी मुक्तिधाम में इस प्रकार के नजारे पेश नहीं आते लेकिन बांकीमोंगरा घुड़देवा इलाके की बात ही अलग है। इस क्षेत्र में वार्ड 64 स्थित मुक्तिधाम का विकास किसी तरह कर लिया गया और दिवंगतजनों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई। लेकिन मसला यहां पर पूरा नहीं हो जाता। इस कार्य को संपन्न करने के लिए काफी संख्या में लोग यहां पहुंचा करते हैं। ऐसे में उन्हें कम से कम दो घंटे यहां रूकना पड़ता है।

दूसरे मुक्तिधाम परिसर में अलग-अलग स्तर पर लोगों की सुविधा के लिए प्रतीक्षालय तैयार किये गए हैं। वार्ड 64 में यह काम कई वर्ष बाद भी नहीं हो सका। ऐसे में लोगों को परेशानी से बचाने के लिए अनेक मौकों पर मुक्तिधाम में टेंट लगाने के साथ कुर्सियों की व्यवस्था करनी पड़ती है। यह काफी खर्चीला साबित हो रहा है। क्षेत्र से निर्वाचित निर्दलीय पार्षद व कांग्रेस का समर्थन करने वाले पवन गुप्ता बताते हैं कि समस्या गंभीर है। इस बारे में निगम आयुक्त और महापौर को अवगत कराने के साथ जरूरी काम करने के लिए कहा गया लेकिन कोई परिणाम नहीं मिले।