कोरबा : कटघोरा के सलोरा में ग्राम स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन.. बड़ी संख्या में ग्रामीणों को मिला स्वास्थ्य लाभ.

कोरबा/कटघोरा 28 नवम्बर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा निर्देशित हर विकास खण्ड में स्वारथ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कटघोरा विकासखण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रुद्रपाल सिंह कंवर के मार्गदर्शन एवं देख-रेख में ग्राम स्तरीय स्वास्थ्य मेला ग का आयोजन ग्राम- -सलोरा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय जनपद सदस्य, ग्राम सरपंच व बड़ी संख्या में स्वास्थ्य मेला का लाभ लेने पहुंचे ग्रामीणजन उपस्थित रहे

सलोरा में स्वास्थ्य शिविर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर विभिन्न प्रकार की बीमारियों के विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क जॉच, उपचार, दवा वितरण, पैथालॉजी जॉच, के साथ कोविड वैक्सिनेशन का कार्य किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे आसपास के ग्रामीण मरीजो ने स्वास्थ्य लाभ लिया। इसमें जनरल मेडिसिन, बी.पी., शुगर, ऑख जॉच, मोतियाबिंद मरीज का पंजीयन, अस्थि रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग, दंत रोग, आर.एम.एन.सी. एन.सी.डी., आई.सी.टी.सी. चर्म रोग के मरीजो का उपचार किया गया। इस शिविर में स्वास्थ्य कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री गोल्ड कार्ड, टेली कंन्सलटेन्ट की सेवायें दी गई। शिविर का लाभ आस-पास के ग्रामिणों ने लिया। इस स्वास्थ्य मेले में उपस्वास्थ्य केंद्र सलोरा की सी एच ओ शिल्पा देवांगन व स्त्री रोग विशेषज्ञ स्वर्णा ने लोगो को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया।