कोरबा : “निजात अभियान” सभ्य समाज में नशे का कोई स्थान नहीं.. अग्रसेन भवन कटघोरा में सर्व समाज के साथ एसपी की बैठक.. नशा मुक्ति का लिया गया संकल्प

कोरबा/कटघोरा 24 नवम्बर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : यहां के अग्रसेन भवन में आज सर्व समाज की बैठक पुलिस अधीक्षक ने ली। इस मौके पर कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी, तहसीलदार के.के.लहरे, नगर पालिका अध्यक्ष, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव लखनपाल, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष व समाजसेवी पवन अग्रवाल के अलावा विभाग के अन्य अधिकारी भी यहां शामिल हुए। समाजों का प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों से परिचय के साथ जिले में चलाए जा रहे निजात अभियान को लेकर यहां पर चर्चा की गई और अपराध नियंत्रण को लेकर भूमिका निभाने को कहा गया।

कटघोरा अग्रसेन भवन में सर्व समाज के लोग आज कटघोरा पुलिस द्वारा आयोजित निजात अभियान के कार्यक्रम में सम्मलित हुए जिसमें कटघोरा मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय के छात्र छात्राएं, शिक्षक शिक्षिकाएं तथा कटघोरा नगर और आसपास के इलाकों से लोगों की पहुंच यहां पर हुई। कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर व उनकी टीम ने इसके लिए कोशिश की। सुबह 11:30 बजे कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया। सर्व प्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की चित्र पर ज्योत प्रज्वलित कर राज्य गीत का गायन सभी ने किया। यहां पर बताया गया कि “निजात अभियान” न केवल कोरबा जिले बल्कि पूरे प्रदेश में पुलिस चला रही है। इसके माध्यम से विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले अपराधों के कारण, फैलाव, अपराधिक तत्वों की संलिप्तता और इस दिशा में होने वाले समाधान को लेकर जानकारी दी जा रही है। इसके काफी अच्छे परिणाम क्षेत्र में देखने को मिले हैं। मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार के नशों के मामले में सम्यक कार्रवाई पुलिस कर रही है और मादक पदार्थों की धरपकड़ के साथ आरोपियों को जेल भेजने का काम किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह की पहल पर कटघोरा थाना अश्विन राठौर व पुलिस द्वारा यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि सभ्य समाज में नशे जैसे बुराईयों का कोई स्थान न तो कभी था और न ही है। इसलिए हर स्तर पर इसे हतोत्साहित किया जाना चाहिए। ऐसा होने पर संबंधित तत्वों का मनोबल टूटेगा और वे मुख्य धारा में शामिल होने के लिए मजबूर होंगे। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने सामाजिक बैठक में साइबर क्राइम को लेकर भी चर्चा की। इसके कई पहलुओं की जानकारी दी गई। लोगों से कहा गया कि किसी भी तरह के लुभावने विज्ञापनों के अलावा सोशल साइट पर आने वाली लिंक और बोगस फोन कॉल को इंटरटेन न किया जाए। हमारी सतर्कता से इस प्रकार के अपराध रूक सकते हैं और हम सामूहिक तरीके से साइबर ठगी के काम में लिप्त लोगों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में सफल हो सकते हैं। पुलिस के इस प्रयास को लेकर विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों ने संक्षिप्त में अपने विचार रखे और प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों सहित मीडिया कर्मी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

निजात अभियान को सफल बनाने सर्वसमाज से सहयोग की अपील

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में कोरबा जिले में ड्रग्स, नारकोटिक्स व अवैध शराब के विरूद्ध अभियान निजात में बड़े पैमाने पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है एवं जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले के अन्तर्गत हर छोटे-बड़े कस्बे, गावों एवं शहरों में निजात अभियान पर कोरबा पुलिस के जवानों के द्वारा नशा मुक्त कोरबा बनाने की अपील कर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिसमें अभियान में लोगों का लगातार जन समर्थन भी मिल रहा है। इस अभियान में सख्त से सख्त कार्यवाही कर नशे के पैमाने को धवस्त करने की कोशिश की जा रही है। जिले में अभी तक ड्रंक एंड ड्राइव जो कि शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं ब्रेथ एनालाइजर से जांच की मुहिम पर लगभग 4 सौ लोगों पर कार्यवाही की गई है। 4 माह में एमबीपीएस व आबकारी प्रकरणों मरीन लगभग 9 सौ से अधिक कार्यवाही की गई है। जिसमें 1200 से अधिक की गिरफ्तारी की गई है और जिसमें से ढाई सौ से तीन सौ लोगों को जेल भेजा गया है। ग्रामिण क्षेत्रों में महुआ शराब बनाने की छूट पर एसपी संतोष सिंह ने कहा कि भारत सरकार की नीति बिल्कुल स्प्ष्ट है अवैध शराब बनाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। शिकायत मिलने पर इस पर कार्यवाही की जा रही है।
लगभग 04 माह में रिकार्ड प्रकरण तैयार किये गये है, जिससे अवैध नशा करने वाले लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है। माह जुलाई 2022 से चलाये जा रहे इस निजात अभियान में समाज के हर वर्ग के लोगों ने अपनी हिस्सेदारी प्रकट की है, जहाँ एक ओर बॉलीवुड एवं छॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकारों प्रभुदेवा, अरबाज खान, राजपाल यादव, सुनील ग्रोवर, कैलाश खेर, लोकगायक दिलीप षडंगी, राकेश शर्मा, मोना सेन, सुनील तिवारी, अंचल शर्मा, अनुज शर्मा, तीजन बाई, ममता चंद्राकर, जाकिर हुसैन, गोपाल के. सिंह, योगेश अग्रवाल, प्रकाश अवस्थी एवं जनप्रतिनिधिगणों द्वारा इस अभियान से जुड़कर कोरबा पुलिस व प्रदेश पुलिस की इस निजात अभियान में सहायता करने की अपील की जा रही है।

कटघोरा पुलिस द्वारा आयोजित निजात अभियान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल, शहर काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव लखनपाल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पवन गर्ग, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, पार्षद मुरली साहू, पवन शर्मा, सिंधी समाज के अध्यक्ष रमेश वाटवानी, पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय धनोदिया, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष राहुल डिक्सेना, पत्रकार हितेश अग्रवाल, संदीप चौबे ,कृष्णगोपाल मित्तल, शशिकांत डिक्सेना, शारदा पाल, अयान अली, चंद्रकुमार श्रीवास, सौरभ यादव, विकास तिवारी, किशन केशरवानी, शिवशंकर जायसवाल, चंद्रप्रकाश जायसवाल व बड़ी संख्या में नगर के सर्व समाज के गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे व पुलिस जवान उपस्थित रहे।