कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- भानुप्रतापपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर लगे आरोप पर सियासी हंगामा जारी हैं। जिसके विरोध में भाजपा युवा मोर्चा मण्डल पाली के कार्यकर्तओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया। भाजपाइयों ने कहा कि कांग्रेस के झूठे आरोप के विरोध में पूरे प्रदेश में प्रदर्शन होगा। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर कांग्रेस नेताओं ने नाबालिग से दुष्कर्म और उसे देह व्यापार में धकेलने का आरोप लगाया है। वहीं बीजेपी इन आरोपों को झूठा बता रही है। इसी के चलते भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पाली पोड़ी चौक में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने लगे।भाजयुमो के इस प्रदर्शन को देखते हुए पहले से ही प्रशासन ने व्यवस्था की हुई थी तथा पुलिस जवानों की तैनाती थी। कार्यकर्ताओं को सीएम का पुतला दहन करते देख पुलिस ने छीनने का प्रयास किया। इसके चलते दोनों ओर से जमकर धक्का-मुक्की हुई तथा प्रशासन एवं पुलिस ने पानी का छिड़काव किया । हालांकि भाजपाई पुतला दहन करने में सफल रहे। कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कहा कि उप चुनाव में हार के डर से बीजेपी उम्मीदवार पर झूठे आरोप कांग्रेस लगा रही है। इस प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश कौशिक, पूर्व पार्षद रामविलास जायसवाल, जितेन्द्र माटे, मोहित गुप्ता, हरीश चावड़ा, पार्षद राजेश पारवानी, चंद्रशेखर पटेल, द्वारिका मरावी, अनिल जायसवाल, रितेश जायसवाल, भाजयुमो प्रदेश सोशल मीडिया सदस्य विभूति कश्यप, जिला मंत्री राजा डिक्सेना, जिला मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा, नीलेश भावनानी, अनु.मोर्चा प्रदेश सदस्य भूपेंद्र कुर्रे, सजंय छाबड़ा, भाजयुमो मण्डल महामंत्री तारकेश्वर पटवा, विशाल मोटवानी, भाजयुमो मण्डल कोषाध्यक्ष मोहित भावनानी, गोलू जायसवाल , भाजयुमो चैतमा मण्डल अध्यक्ष बृजेश यादव, भाजयुमो मण्डल मंत्री दीपक राजपूत, राहुल शर्मा, दीपक साहू, अनिल , योगेश सिंह, नरेंद्र शर्मा, प्रकाश नायक, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।