कटघोरा 23 नवम्बर 2022 ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा समाज को नशा मुक्त करने एवं नशे से जुड़े अपराध को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत सभी थाना / चौकी प्रभारियों को नशा मुक्ति हेतु “निजात” अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है।
इसी कड़ी मे आज कटघोरा एस डी ओ पी ईश्वर प्रसाद त्रिवेदी व थाना प्रभारी अश्विन राठौर के द्वारा अपने स्टॉफ एवं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रतन मित्तल की उपस्थिति में समस्त शासकीय स्कूली बच्चे, शिक्षक शिक्षिकाओ व सरकारी कर्मचारी संग मिलकर नशामुक्ति रैली निकाली गई । यह रैली कटघोरा थाना परिसर से निकलकर शहीद वीर नारायण चौक होते हुए पुराना बस स्टैंड से वापस होते हुए न्यू बस स्टैंड एवं नगर भ्रमण कर कटघोरा थाना तक पहुंच कर समाप्त हुई।
रैली के दौरान बच्चों द्वारा नशे की रोकथाम के लिए विभिन्न स्लोगन कहकर नारे लगाए गए जिसके तहत “नशा नाश का जड़ है भाई, इसका फल अति दुखदाई” “जो नशा संग आबाद रहेगा, उसके परिवार का पूरा जीवन बर्बाद रहेगा” जैसे कहा गया। कटघोरा पुलिस द्वारा चलाए गए इस नशा मुक्ति अभियान में पूरे विद्यालय के बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी सहभागिता निभाई, और समाज को नशा मुक्त करने के लिए इस तरह के हर आयोजन से जुड़ने का प्रण भी लिया ।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने राजनीतिक, सामाजिक संगठनों, शासन के विभिन्न विभाग व आम जनता से अपील की है कि इस जागरुकता अभियान से जुड़कर ड्रग्स, नारकोटिक पदार्थों व अवैध शराब के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देकर इससे जुड़े बुराइयों व अपराध से कोरबा जिले को मुक्त करने में योगदान दें। लोगों से इन अवैध व्यवसाय में शामिल लोगों की सूचना संबंधित थाने, कार्यालय, कंट्रोल रूम को या पुलिस के फेसबुक पेज व ट्विटर पर देने का अनुरोध किया। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
कटघोरा थाना द्वारा निकाली गई निजात अभियान के तहत जनजागरूकता रैली में स्कूली बच्चों के साथ कटघोरा नगर के नगर पालिकापरिषद के CMO ज्ञानपुंज कुल मित्र ,अजय धनोंदिया अध्यक्ष पत्रकार संघ कटघोरा,बजरंग पटेल उपाध्यक्ष नगर पालिका ,पार्षद संजय अग्रवाल,शरद गोयल,मुरली साहू,किशोर दीवाकर,रविन्द्र मोहन,आत्मानाराण पटेल,राज जायसवाल विधायक प्रतिनिधि,पत्रकार संदीप चौबे,सत्या साहू,मनोज सराफ, सहित सभी नगरवासी उपस्थित रहे।