कोरबा/कटघोरा 17 नवम्बर 2022 ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा नगर साईं सेवा समिति ने आज साईं पालकी शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गयी। साईं के भक्तों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर पालकी शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। वहीं शोभायात्रा में शामिल आकर्षक जीवंत झांकियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
गुरुवार को साईं शोभायात्रा कटघोरा अहिरन नदी के पास से शुरू हुई। जो कारखाना एरिया से होते नगर पालिका कार्यालय होते हुए जयस्तंभ चौक पहुंची उसके पश्चात मुख्य चौराहा होते हुए मेला ग्राउंड समीप स्थित साईं मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में शिव शंकर-पार्वती, राधा-कृष्ण, शनि देव, भगवान शिव, राधा-कृष्ण, की आकर्षक झांकियां चल रही थी, साथ ही छत्तीसगढ़ का पारंपरिक नृत्य पंथी नाच के कलाकारों के मनमोहक नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर रही थीं। देव स्वरूपों में सजे कलाकार डीजे की धुनों पर आकर्षक नृत्य करके सभी को झूमने पर मजबूर कर रहे थे।
साँई भगवान के प्रतिरूप में मानो स्वयं साँई नाथ भगवान कटघोरा नगर में भृमण कर रहे हो। उनके आगे आगे सड़क पर साईं नाथ के स्वागत में झाड़ू लगाकर कर रास्ता साफ कर रहीं थी। वहीं साईं पालकी लेकर भक्तजन साथ साथ चल रहे थे। पूरे कटघोरा नगर के लोग साँई पालकी यात्रा के दर्शन करने सड़क पर उमड़ पड़े थे। साँई भक्त अपने भगवान के दर्शन व पूजा करने साँई पालकी के पास रुक रहे थे। सैकड़ो की संख्या में महिलाएं व युवतियां कलश लेकर चल रहीं थीं। शोभायात्रा साईं मन्दिर में जाकर सम्पन्न हुई। उसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया और भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मुस्तैद रहे
कटघोरा में आयोजित साँई पालकी शोभायात्रा में भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कटघोरा पुलिस जगह जगह पर मौजूद रहे। थाना प्रभारी अश्विन राठौर स्वयं पैदल मार्च करते हुए पूरी शोभायात्रा में मुस्तैद रहे। उन्होंने बताया कि लोगों को किसी तरह की असुरक्षा महसूस न हो इसके लिए पुलिस लगातार शोभायात्रा में निगरानी रखे हुए है। किसी प्रकार की कोई घटना या दुर्घटना न हो तथा सड़क पर वाहनों का जाम नही लगे इसके लिए पुलिस जवान यातायात को लेकर लगातार वाहनों को सुरक्षित निकाल रहे थे।
श्री शिरडी के साईं बाबा की भव्य पालकी शोभायात्रा के आयोजक में जिसमें पवन अर्गवाल, अजय श्रीवास्तव, विनोद जयसवाल, मुकेश गोयल, हनी अग्रवाल, रामेश्वर पटेल, यशवंत वेडकर, कमलेश राव, कामता प्रसाद, रामेश्वर पटेल, रामकुमार साहू, राम विशाल जयसवाल, विनय गहलोत, भरत भूषण साहू, जीआर चंद्रा, घनश्याम अलवानी, संतोष साहू, राजेश शर्मा, अंकित ठाकरे, जितेश साहू तथा बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।