कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- नगर पंचायत पाली में 9 नवंबर से 15 नवंबर तक पांच कुंडीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारिया जोर शोर से की जा रही है।
यह आयोजन समस्त क्षेत्रवासियों के तत्वाधान में और दीपिका नंद जी महाराज (खंडेश्वरी महराज) के सानिध्य, मार्गदर्शन और दिशा निर्देश में हो रहा है। जिसकी तैयारी में नगर वासी जुटे हैं। पूर्व में यह आयोजन जनवरी माह में प्रस्तावित था किंतु कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था जो अब संपन्न होने जा रहा है। पाली में एक बार फिर धर्म और भक्ति की गंगा प्रवाहित होगी,इस साल जनवरी में ही रूद्र महायज्ञ के आयोजन हेतु यज्ञशाला का शिलान्यास एवं भूमि पूजन का कार्य विधिवत मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ था।नगर पंचायत पाली का हाई स्कूल खेल मैदान एक बार फिर रूद्र महायज्ञ के आयोजन का साक्षी बनेगा। पाली में लगभग 19 वर्ष पूर्व जनवरी 2003 में रुद्र महायज्ञ का भव्य आयोजन हुआ था। इसके बाद कोई बड़ा धार्मिक आयोजन नहीं हुआ था। हाल ही में करोना जैसी महामारी जैसी विभीषिका के बुरे अनुभव के बाद नगर के धर्म प्रेमी श्रद्धालु नगर एवं क्षेत्र की आबोहवा में मंत्रोच्चार हवन से पवित्र करने के लिए ऐसे आयोजन की प्रतीक्षा कर रहे थे। धार्मिक आयोजन के लिए संत श्री खंडेश्वरी बाबा के सानिध्य में उनके प्रस्ताव पर नगरवासी सहर्ष तैयार हो गए और हाई स्कूल खेल मैदान में यज्ञशाला हेतु भूमि पूजन का कार्य श्री खंडेश्वरी बाबा के मार्गदर्शन एवं संत श्री दीपिका नंदेश्वर महाराज के सानिध्य में हुआ। हाईस्कूल मैदान में यज्ञशाला और कथा हेतु विशाल पंडाल तैयार किया गया है ,9 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे कार्यक्रम स्थल से विशाल कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। हवन का कार्यक्रम प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे और प्रवचन का कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे से आयोजित होगा। इस आयोजन में राष्ट्रीय मानस प्रवक्ता ,मानस माधुरी कृष्णा देवी (अयोध्या) और मानस किंकर रघुवंश मणि पांडे (चित्रकूट)सहित प्रसिद्ध मानस प्रवचनकर्ता- वक्ता अपने मुखारविंद से भगवान की कथा का रसपान कराएंगे।आयोजन समिति ने उक्त कार्यक्रम में अधिक अधिक संख्या में उपस्थिति/ भागीदारी की अपील की है ।