कटघोरा : राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में देवगांव बना विजेता एंव उप विजेता रही कुचेना की टीम

कोरबा 6 नवम्बर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : ग्राम बसंतपुर (राल) में स्वर्गीय श्री जयपाल सिंह कंवर की स्मृति में राज्य स्तरीय तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता में कुल 72 टीमों ने भाग लिया सभी टीमों ने खेल भावना के साथ खेलते हुए अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन किया। फाइनल मैच का मुकाबला देवगांव और कुचेना के मध्य खेला गया जो की बहुत ही रोमांचक था। देवगांव की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सात अंकों की बढ़त के साथ प्रथम स्थान पर रहा एवं द्वितीय स्थान पर कुचेना वंही तृतीय स्थान पर पखनापारा व चतुर्थ स्थान बसंतपुर की टीम रही ।

प्रथम विजेता टीम को 11011 रुपये नगद एवं शील्ड और द्वितीय विजेता टीम को 7007 रुपये नगद एवं शील्ड और तृतीय विजेता टीम को 5005 रुपये नगद एवं शील्ड और चतुर्थ विजेता टीम को 3003 रुपये नगद एवं शील्ड प्रदान किया गया। तो वंही इस टूर्नामेंट के बेस्ट खिलाड़ियों को ट्रेकशूट व कप पुरष्कृत किया गया जिसमें बेस्ट आलराउंडर रजनीश कंवर और बेस्ट केचर विक्की कुमार और बेस्ट रेडर मनोज पटेल रहें । बेस्ट एम्पायर और बेस्ट कॉमेंटेटर व चाइल्ड खिलाड़ियो को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

इस राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक माननीय श्री पुरुषोत्तम कंवर जी के अनुज भाई धनंजय कंवर थे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमति लतामुकेश कंवर( अध्यक्ष ज.प. कटघोरा) श्री रामकुमार सिंह (रामू) कंवर वरिष्ठ पार्षद- नगर पालिका परिषद दीपका, कुलदीप तिवारी (एल्डरमेन)नगर पालिका परिषद दीपका,श्रीमती संगीता सुरेश कंवर – जनपद सदस्य कटघोरा, श्रीमती संगीता कमल किशोर- जनपद सदस्य कटघोरा, शत्रुघन सिंह राज- जनपद सदस्य कटघोरा, दिलीप सरजाल कंवर (जिला सचिव एपीआई)नारायण बघेल उपाध्यक्ष- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कटघोरा,आनंद जात्रा (रोजगार सहायक)एंव कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत राल (बसंतपुर) के सरपंच रामकुमार कंवर के द्वारा किया गया । इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष – घसिया राम यादव, उपाध्यक्ष- श्याम लाल सागर, सचिव- अजमेर सिंह कंवर, सह सचिव -अवध राम यादव, कोषाध्यक्ष -चंद्रपाल सिंह, संचालक- चमरा सिंह,ज्ञान राम, गुरबाल सिंह, जितेंद्र सिंह,पंचगण धरम सिंह, गुलाब सिंह, कौशिल्या बाई, दर्शन कंवर, तिरीथ कुंवर, ईशवर सागर(कोटवार)एंव समस्त ग्रामवासियों ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किए।