कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) : कटघोरा जिला बनाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकास सिंह व उनके साथियों ने कटघोरा से रायपुर तक 205 किलोमीटर तक पदयात्रा कर छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल से कटघोरा को जिले का दर्जा देने की मांग को लेकर उनके समक्ष चर्चा करेंगे और अवगत कराएंगे की कटघोरा नगर के अधिवक्ता संघ द्वारा कटघोरा जिला बनाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहे तथा पत्रकार संघ के साथ साथ समस्त समाजिक संगठन व सभी राजीनीतिक दलों के द्वारा जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया था। और कटघोरा जिला बनने से दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के आदिवासी ग्रामीणों की सुविधा बढ़ेगी साथ क्षेत्र के विकास में प्रगति आएगी।
युंका जिलाध्यक्ष विकास सिंह व उनके साथियों की पदयात्रा का छठवा दिन है। प्रतिदिन इस पदयात्रा में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकार भी सहभागी बन रहे हैं। आज नांदघाट से निकली पदयात्रा में संघ के जिलाध्यक्ष राहुल डिक्सेना, कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष शशिकांत डिक्सेना, पाली ब्लॉक सचिव हिमांशु डिक्सेना उनके सहभागी बनकर सिमगा तक इस पदयात्रा में साथ दिया। कटघोरा जिला बनाओ अभियान के लिए अधिवक्ता संघ व पत्रकार संघ का निरंतर प्रयासरत है। युंका जिलाध्यक्ष विकास सिंह व उनके साथियों की पदयात्रा सिमगा से निरंतर पदयात्रा करते हुए आज सुबह रायपुर के समीप पहुंचने का निर्णय लिया है। और वे वहीं विश्राम करेंगे । उसके बाद रायपुर CM हाउस के लिए पदयात्रा प्रारम्भ करेंगे।
आज छठवें दिन कटघोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर निकली पदयात्रा में नांदघाट से सिमगा तक की पदयात्रा में कोरबा जिला युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ग्रामीण विकास सिंह, शहर कांग्रेस कमिटी उपाध्यक्ष अरमान सिद्दीकी,युवा कांग्रेस के दबंग नेता इसाक खान, विधानसभा कटघोरा उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, विधानसभा पाली तानाखार उपाध्यक्ष उद्भव चन्द्रा, मनीष सिंह, प्रदेश सचिव नवीन कुकरेजा, लक्क़ी राठौर, निखिल राठौर, एवं साथी रायपुर तक पद यात्रा करेंगे।