कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- औद्योगिक ऊर्जा नगरी वैसे तो खनिज भंडार के लिए प्रसिद्ध है,लेकिन इस ऊर्जा नगरी में कई ऐसे जीव जंतु भी है जो विरलय ही देखने को मिलते है।बात की जाय लुप्त होते स्पाइटीकल कोबरा की (नाग सांप की खास प्रजाति) तो हाल ही में घनी आबादी वाले सीएसईबी के आवासीय परिसर में यह देखने को मिला,कोरबा पश्चिम दर्री स्थित एच टी पी एस कॉलोनी में रहने वाले योगेश कुमार देवांगन जो की सपरिवार D – 108 अलखनंदा विहार में रहते है। व मंगलवार देर रात करीब 2:30 पर उनकी नींद खुली व घर के भगवान कक्ष में उन्होंने हलचल देखी,और जब करीब से देखा तो उनके होश उड़ गए।
लगभग 5 फीट लम्बा नाग ( कोबरा ) देखते ही उसकी सूचना तत्काल 112 को दी जहा 112 को टीम ने एच टी पी एस कर्मचारी व सर्प मित्र अक्षय कुमार एंथोनी जी को दिया।
तड़के रात इसकी सुचना मिलने पर अक्षय कुमार एंथोनी ने डायल टीम की उपस्थिति में सांप को सुरक्षित तरीके से घर रेस्क्यू कर लिया व सुबह होते ही उसे आबादी से दूर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया,गौरतलब है की दूत बनकर देवांगन परिवार को रक्षा करने वाले सर्प मित्र अक्षय एंथोनी इसके पूर्व भी कई जहरीले सर्पों को सुरक्षित पकड़ कर उन्हे जंगल में छोड़ देते है। और वे ये सेवा नि:शुल्क करते है।