कटघोरा : पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘निजात अभियान” को लेकर आपराधिक मामलों में लिप्त लोग हड़बड़ाए, पुलिस के खिलाफ कर रहे भ्रामक बयानबाज़ी.

कोरबा/कटघोरा 7 अक्टूबर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा पुलिस द्वारा जनवरी 2022 से ‘‘निजात’’ अभियान की शुरूआत की गई थी। माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार अवैध नशे के विरूध यह अभियान चलाया जा रहा है। यह ड्रग्स, नारकोटिक्स व अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही व जागरूकता का अभियान है। इस अभियान में मुख्य रूप से तीन बिंदु- कड़ी पुलिस कार्यवाही, व्यापक जन-जागरूकता और नशे के आदी लोगों की काउसलिंग व पुनर्वास में मदद-शामिल हैं। अवैध नशा जो अपराध के साथ सामाजिक बुराई भी है, उससे लड़ाई में यह अभियान कारगर योगदान दे रहा है।

कोरबा जिले के जिला पुलिस अधीक्षक से संतोष सिंह के निर्देश पर कटघोरा क्षेत्र में निजात अभियान के तहत लगातार थाना प्रभारी अश्विन राठौर द्वारा व्यापक रूप से बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार कर युवाओं, स्कूली बच्चों, ग्रामीणों, महिलाओं को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी जा रही है. युवतियों को महिला सुरक्षा संबंधी एप अभिव्यक्ति, साइबर क्राइम, एटीएम फ्रॉड, गुड टच बैड टच सहित अन्य जानकारियां दी जा रही हैं. जिले के विभिन्न थाना चौकी क्षेत्रों में लगातार पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

कटघोरा पुलिस द्वारा शराब का अवैध कारोबार करने वाले लोगों पर तथा आपराधिक मामलों में लिप्त लोगों पर लगातार शिकंजा कसते हुए कार्यवाही कर रही है। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे निजात अभियान को धता बताते हुए पुलिस प्रशासन को लेकर गलत बयानबाज़ी की जा रही है। कटघोरा पुलिस लगातार शराब कोचियों पर अथवा कच्ची शराब बनाने व बेचने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की इस कार्यवाही को लेकर कुछ लोगों द्वारा पुलिस को बदनाम करने की भरसक कोशिश की जा रही है। निजात अभियान को गलत बताया जा रहा है।

बिना लाइसेंस व वाहन पेपर वालो पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश

कटघोरा पुलिस द्वारा लगातार बिना लाइसेंस, बिना नम्बर के वाहन, बिना इंश्योरेंस पेपर वाले वाहनों की कड़ी जांच कर कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी अश्विन राठौर द्वारा चलाये जा रहे निजात अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर तथा बिना पेपर, लायसेंस व इश्योरेंस के वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। बतादें की कटघोरा स्टेडियम मैदान के पास कुछ वाहन बिना नम्बर व पेपर के खड़े रहते हैं। जिस पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों की सूची बनाकर कार्यवाही की जाएगी।